नोटबंदी : अब 4500 की जगह 2000 रुपये ही बदलवा सकेंगे, शादी के लिए 2.5 लाख मिलेंगे, ये हैं 7 नई घोषणाएं

नोटबंदी :  अब 4500 की जगह 2000 रुपये ही बदलवा सकेंगे, शादी के लिए 2.5 लाख मिलेंगे, ये हैं 7 नई घोषणाएं

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कैश क्रंच पर सरकार ने आज किसानों को बड़ी राहत दी. किसान हफ्तेभर में 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे. जिनके घर में शादी है वे 2.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं. साथ ही शुक्रवार से 4500 की जगह 2000 ही बदलवाए जा सकेंगे.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. शुक्रवार से बैंकों में एक व्यक्ति 4500 की जगह 2000 रुपये तक ही एक्सचेंज कर पाएगा. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने 500 और 1000 के नोट बदलवाने का मौका मिल सकेगा.

  2. जिनके परिवार में शादी है वे 2.5 लाख रुपये निकाल सकेंगे. यह उन अकाउंट से निकाले जा सकते हैं जो KYC (Know your customer) के तहत आते हैं. दरअसल, नोटबंदी के चलते शादी वाले परिवारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

  3. जिन किसानों को क्रॉप लोन मिला है, उन्हें अपने खातों से हर हफ्ते 25 हजार रुपये प्रति हफ्ता निकालने की सहूलियत मिलेगी ताकि वे बीज और खाद आदि खरीद सकें.

  4. सब्जियों के थोक व्यापारी अब 50 हजार रुपये प्रति हफ्ता तक निकाल सकते हैं.

  5. जिन किसानों को माल की कीमत चेक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मिली है वो उस पेमेंट से हफ्ते में 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं.

  6. फसल बीमा की किश्त जमा कराने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी गई है.

  7. सरकार कर्मचारी (ग्रुप सी) दस हजार रुपये तक की सैलरी एडवांस निकाल सकते हैं. यह अगले महीने उनके खातों में मैनेज कर दी जाएगी.

  8. गौरलतब है कि 8 नवंबर की पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी. उसके बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर रुपयों के लिए लाइनें लगी हुई हैं. लोग रात में बैंकों के आगे जाकर बैठ जाते हैं ताकि वे खर्च के लिए रुपये निकाल सकें.