
पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक 'कनवीनिएंट एक्शन-कंटीन्युएटी फॉर चेंज' बुधवार को रिलीज की गई।
पेश है पुस्तक के बारे में पांच खास बातें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट करके बताया कि उनकी पुस्तक क्लाइमेंट चेंज मामले में भारत के प्रयासों और जलवायु परिवर्तन के महत्व को रेखांकित करती है।
पुस्तक में पीएम ने कम कार्बन पर केंद्रित अर्थव्यवस्था के बारे में भारत के प्रयासों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला है।
लेक्सिसनेक्सिस की ओर से प्रकाशित की गई यह पुस्तक अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और जापान के प्रमुख शहरों में जारी की गई है।प
प्रधानमंत्री मोदी एक और पुस्तक 'कनवीनिएंट एक्शन-गुजरात रिस्पांस टु चैलेंजेस ऑफ क्लाइमेट चेंज' लिख चुके हैं, उस समय वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और दुनिया के कई नेता पुस्तक के रिलीज के मौके पर मौजूद थे।