विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत आज, भक्त कर सकते हैं ये 5 उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी का व्रत आज रखा जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन 5 उपाय करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत आज, भक्त कर सकते हैं ये 5 उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि
Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत के दिन इन 5 उपायों को करने से सुख और संवृद्धि में वृद्धि होने की मान्यता है.

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी का व्रत भगवान शिव की कृपा पाने के लिए खास माना जाता है. इस साल योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) व्रत 24 जून, शुक्रवार को यानि आज है. मान्यता है कि इस एकादशी (Ekadashi) के व्रत से सभी पाप और दुख दूर हो जाते हैं. साथ ही व्रती को मृत्यु के बाद स्वर्ग में जगह मिलती है. मान्यता यह भी है कि इस व्रत के प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय करते हैं. आइए जानते हैं योगिनी एकादशी के दिन किए जाने वाले उपाय.


 

योगिनी एकादशी के दिन किए जाते हैं ये उपाय | Yogini Ekadashi 2022 Upay

योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाना बेहद खास और शुभ माना गया है. भक्त इस दिन चावल के खीर में तुलसी (Tusli) का पत्ता डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाते हैं मान्यता है कि खीर के इस उपाय से प्रभु प्रसन्न होते हैं और भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं. हालांकि इसमें इस एक बात का खास ध्यान रखा जाता है कि एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ा जाता है. एक दिन पहले तुलसी का पत्ता तोड़ सकते हैं. 

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत में इन नियमों का पालन करना होता है बेहद जरूरी, जानें सही तिथि और पूजा-मुहूर्त


भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को पंचामृत (Panchamrit) बेहद प्रिय है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पंचामृत से अभिषेक (Panchamrit Abhishek) किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि और प्रत्येक इच्छा पूरी होती है. 


योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) के दिन भगवान विष्ण को दक्षिणावर्ती शंख से जल अर्पित करना अच्छा माना जाता है. भगवान की पूजा के बाद पीले चावल, चने की दाल, गुड़, केला, वस्त्र इत्यादि वस्तुओं का दान करना शुभ माना गया है. ऐसा करने पर भगवान विष्णु की कृपा से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है. 


योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) की शाम में तुलसी की पूजा (Tulsi Puja) की जाती है. साथ ही तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाया जाता है. इसके बार कम से कम 11 बार तुलसी की परिक्रमा की जाती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. 

Yogini Ekadashi का व्रत रखने वालों को इन बातों का रखना होता है विशेष ख्याल, वरना भगवान विष्णु हो जाते हैं नाराज


एकादशी के दिन पीपल को जल अर्पित करने के बाद वहां दीपक जलाया जाता है. मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है. योगिनी एकादशी के दिन ऐसा करने पर भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

योगिनी एकादशी 2022 मुहूर्त | Yogini Ekadashi 2022 Shubh Muhurat

एकादशी तिथि आरंभ- 23 जून, रात 09 बजकर 41 मिनट पर 

एकादशी तिथि का समापन- 24 जून, रात 11 बजकर 12 मिनट पर 

पारण समय- 25 जून, सुबह 05 बजकर 41 मिनट से सुबह 08 बजकर 12 मिनट तक

Devshayani Ekadashi 2022: भगवान विष्णु के सोने के बाद क्यों नहीं होते शुभ और मांगलिक कार्य, जानें 3 वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com