Gomati Chakra: गोमती चक्र एक प्रकार का समुद्री पत्थर (Sea Stone) है जो की गोमती नदी (Gomati River) में पाया जाता है. इस पत्थर की आकृति गोल होती है. इस पवित्र पत्थर को भगवान श्रीकृष्ण (Lord krishna) के सुदर्शन चक्र (Sudarshan Chakra) का स्वरूप माना जाता है. कहा जाता है कि यह पत्थर जिसके पास रहता है, उसकी सुरक्षा कवच के रूप में रक्षा करता है. गोमती चक्र (Gomati Chakra) से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताए हैं. आइए जानते हैं कि गोमती चक्र को घर में क्यों रखा जाता है और इससे जुड़ी मान्यताएं क्या-क्या हैं.
गोमती चक्र से जुड़ी मान्यताएं | Beliefs related to Gomati Chakra
-गोमती चक्र के बारे में मान्यता है कि यह घर के वास्तु दोष को दूर करने में सहायक होता है. कहा जाता है कि 11 गोमती चक्र को घर की नींव में दक्षिण-पूर्व दिशा में दबा देने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
-गोमती चक्र को आर्थिक वृद्धि में सहायक माना जाता है. मान्यता है कि सात गोमती चक्र को लाल कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.
-जैन संप्रदाय के लोग भी गोचती चक्र का इस्तेमाल करते हैं. मान्यतानुसार जैन संप्रदाय के लोग इसे यंत्र के रूप में इसका उपयोग करते हैं.
-घर में सुख-शांति के लिए भी कई लोग गोमती चक्र का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए वे 11 चोमती चक्र को लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में रखते हैं. मान्यता है कि इसके घर में सुख-शांति रहती है.
-मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भक्त दीवाली के दिन गोमती चक्र की पूजा करते हैं और इसे पूजा स्थान पर रखते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा रहती है. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
-मान्यानुसार, गोमती चक्र मन के भय को दूर करने में सहायक होता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि इसके प्रभाव से निर्णय शक्ति मजबूत होती है.
-गोमती चक्र को दांपत्य जीवन के लिए भी खास माना गया है. कहा जाता है कि इसे घर में रखने से दांपत्य जीवन में खुशहाली बरकारार रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
प्राइम टाइम : ज्ञानवापी विवाद की वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं