
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भगवान गणेश के संबंध में दो कथाएं प्रचलित हैं
गणेश के शरीर से जोड़ा गया था हाथी के बच्चे का धड़
गणेश जी का असली सिर एक गुुफा में है
आखिर क्यों तुलसी ने दिया था भगवान गणेश को श्राप?
शिव ने क्यों काटा था गणेश जी का सिर?
शिव पुराण के अनुसार माता पार्वती ने अपने शरीर के मैल से बालक का पुतला बनाकर उसमें प्राण फूंक दिए. उस बच्चे को किसी को भी अंदर न आने देने का आदेश देते हुए वह स्नान करने चली गईं. कुछ देर बाद वहां भगवान शंकर आए और पार्वती के भवन में जाने लगे. बाल गणेश ने महादेव को अंदर जाने से रोक दिया. शिव जी के समझाने पर भी गणेश नहीं माने. क्रोधित शिव त्रिशूल से बालक का सिर धड़ से अलग कर भीतर चले गए. पार्वती को जब गणेश के वध के बारे में पता चला ता वह क्रोधित होकर विलाप करने लगीं और सृष्टि में हाहाकार मच गया. तब पार्वती को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव ने एक हाथी के बच्चे का सिर काट कर बालक के धड़ से जोड़ दिया.
तो इस वजह से पसंद हैं भगवान गणेश को मोदक
जब गणपति पर पड़ी शनि देव की कुदृष्टि
दूसरी कथा के अनुसार जब गणपति का जन्म हुआ तो शिवलोक में उत्सव मनाया जा रहा था. सभी देवता नन्हे बालक को आशीर्वाद देने के लिए शिवधाम पधारे थे. लेकिन शनि देव गणपति को देखे बिना ही विदा लेने लगे. यह देख माता पार्वती ने शनि देव से इसका कारण पूछा. इस पर शनि देव ने कहा कि अगर उनकी दृष्टि गणेश पर पड़ी तो अमंगल हो जाएगा. लेकिन मां पार्वती नहीं मानी और उन्हें गणेश को देखने का आदेश दे दिया. फिर जैसे ही शनि ने गणेश को देखा उनका सिर कटकर हवा में विलीन हो गया. गणपति जमीन पर गिर गए और मां पार्वती बेहोश हो गईं. इसके बाद भगवान विष्णु ने एक नवजात हाथी का सिर काटकर गणेश जी के धड़ से जोड़ दिया.
Video: भगवान गणेश दिखे मीट के विज्ञापन में!
कटने के बाद कहां गिरा था भगवान गणेश का सिर?
देश-विदेश में भगवान गणेश के जितने भी मंदिर हैं उनमें उनकी हर मूर्ति के धड़ में हाथी का सिर लगा हुआ है. यही नहीं उनकी कोई भी तस्वीर, कैलेंडर या पेंटिंग भी ऐसी ही है. लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि गणेश जी का असली सिर एक गुफा में है. मान्यता है कि भगवान शिव ने गणेश जी का जो मस्तक शरीर से अलग कर दिया था उसे उन्होंने एक गुफा में रख दिया. इस गुफा को पाताल भुवनेश्वर के नाम से जाना जाता है. इस गुफा में विराजित गणेशजी की मूर्ति को आदि गणेश कहा जाता है. मान्यता के अनुसार कलयुग में इस गुफा की खोज आदिशंकराचार्य ने की थी.

कहां है यह गुफा?
VIDEO: देखिए गणेश जी का सेल्फी अवतार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं