
परिक्रमा क्यों की जाती है?
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परिक्रमा 8 से 9 बार करनी चाहिए
नंगे पांव करनी चाहिए परक्रमा
परिक्रमा करते वक्त भगवान दाएं हाथ की तरफ होने चाहिए
ये भी पढ़े - गीता जयंती 2017: इन 8 बिंदुओं में जनिए संपूर्ण गीता सार
ऐसी मान्यता है कि मंदिर में दर्शन करने और पूजा करने के बाद परिक्रमा करने से सारी सकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवेश करती है और मन को शांति मिलती है. साथ ही यह भी मान्यता है कि नंगे पांव परिक्रमा करने से अधिक सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ी - भगवान शिव को क्यों कहते हैं नीलकंठ?
वहीं, धार्मिक मान्यता के अनुसार जब गणेश और कार्तिक के बीच संसार का चक्कर लगाने की प्रतिस्पर्धा चल रही थी तब गणेश जी ने अपनी चतुराई से पिता शिव और माता पार्वती के तीन चक्कर लगाए थे. इसी वजह से लोग भी पूजा के बाद संसार के निर्माता के चक्कर लगाते हैं. उनके अनुसार ऐसा करने से धन-समृद्धि होती हैं और जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.
परिक्रमा करने की सही दिशा के विषय में माना गया है कि हमेशा परिक्रमा करते वक्त भगवान दाएं हाथ की तरफ होने चाहिए. यानी परिक्रमा घड़ी की सुई की दिशा में करनी चाहिए. यह भी माना जाता है कि परिक्रमा 8 से 9 बार करनी चाहिए.
देखें वीडियो - फिर आस्था-कानून में टकराव