
भगवान शिव क्यों लगाते हैं भस्म...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिव के गले में माला के नाम पर सांप
शरीर पर मलमल के कपड़ों के बजाय बाघ की खाल
शरीर पर चंदन के लेप के बजाय भस्म
जानें बिल्लियों से जुड़े अंधविश्वासों का सच, क्यों रास्ता काटने पर रुक जाते हैं लोग...
भगवान शिव क्यों अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं, आज आपको इस सवाल का जवाब यहां मिलेगा कि आखिर क्यों देवों के देव महादेव अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं? आपको बता दें कि ये कोई आम लकड़ी की भस्म नहीं है बल्कि यह चिता की राख होती है. इस भस्म के पीछे एक नहीं कई धार्मिक मान्यताएं प्रचलित हैं. यहां जानिए कि कौन से हैं वो रहस्य जिसके चलते भगवान शिव अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं.
... जानिए क्यों शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर चढ़ाया जाता है कच्चा दूध
क्यों शरीर पर भस्म लगाते हैं शिव?
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव को मृत्यु का स्वामी माना गया है. इसीलिए शव से शिव नाम बना. उनके अनुसार शरीर नश्वर है और इसे एक दिन इस भस्म की तरह शरीर राख हो जाना है. जीवन के इसी पड़ाव का भगवान शिव सम्मान करते हैं और इस सम्मान को वो खुदपर भस्म लगाकर जताते हैं.
इस्लाम धर्म में हरे रंग को क्यों माना जाता है पाक, जानिए इसका महत्व
वहीं, दूसरी तरफ एक और कथा प्रचलित है जब भगवान शिव और माता सति को यज्ञ के लिए निमंत्रण ना मिलने पर सति ने क्रोध में आकर खुद को अग्नि के हवाले कर दिया था. उस वक्त भगवान शिव माता सति का शव लेकर धरती से लेकर आकाश तक हर जगह घूमे. विष्णु जी भगवान शिव की ये दशा देख ना पाए और माता सति के शव को छूकर उन्होंने उसे भस्म में बदल दिया. अपने हाथों में सति की जगह भस्म देखकर शिव जी और परेशान हो गए और बाद में भस्म को देखकर माता सति को याद कर वो राख उन्होंने अपने शरीर पर लगा ली.
इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज
वहीं, इन दोनों के अलावा एक कथा और भी प्रचलित है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं. यह पर्वत बहुत ठंडा है. कैलाश पर खुद को उस ठंड से बचाए रखने के लिए भगवान शिव भस्म लगाते हैं.
देखें वीडियो - भगवान शिव को प्रसन्न करने अवश्य जपें यह प्रभावशाली मंत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं