विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

कृष्ण रासलीला स्थली वृन्दावन के ‘निधिवन’ में ऐसा क्या है, जहां रात में ठहरना मना है

कृष्ण रासलीला स्थली वृन्दावन के ‘निधिवन’ में ऐसा क्या है, जहां रात में ठहरना मना है
जो अक्सर वृन्दावन जाते  हैं, उन्हें यहां के निधिवन के बारे में जरूर पता होता है, कि यह वही वन है, जहां भगवान श्री कृष्ण ने द्वापरयुग में राधा और गोपियों के संग रास रचाया था.

निधिवन, वृंदावन में यमुना नदी के चीरघाट के पास ही स्थित है. इस वन का जिक्र पुराणों में भी मिलता है. यहां श्री राधारानी की अष्टसखियों में प्रधान ललिता सखी ने भी अवतार लिया था.

रात में इस निधिवन में रुकना या जाना मना है. इसके लिए बाकायदा यहां बैरिकेड कर दी जाती है. लेकिन क्यों?

इस क्यों का जवाब मथुरा-वृन्दावन के बड़े-बुजुर्ग देते हैं. लोगों की मानें तो आज भी भगवान श्री कृष्ण यहां गोपियों संग रासलीला रचाते हैं, जो मनुष्यों को देखना निषिद्ध है यानी मना है.

लोग बताते हैं कि जो भी इस रासलीला की महज एक झलक भी देख लेता है, वह विक्षिप्त यानी पागल हो जाता है. यही कारण है संध्या होने के बाद निधिवन में जाना पूरी तरह से निषेध किया गया है.

और तो और, लोग बताते हैं कि रात के समय निधिवन के आस-पास पशु-पक्षी भी नहीं रहते हैं. निधिवन की एक और खासियत यहां के पेड़ हैं, जो अद्भुत हैं. यहां पेड़ की शाखाएं ऊपर की ओर न बढ़कर नीचे की ओर बढ़ती हैं.

निधिवन में ही श्री राधाजी एक मंदिर है. जो चोर राधारानी मंदिर के नाम से पूजित है. यहां एक पवित्र कुंड भी है, जो विशाखा कुंड के नाम से जाना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद और घर में बनी रहेगी सुख-शांति
कृष्ण रासलीला स्थली वृन्दावन के ‘निधिवन’ में ऐसा क्या है, जहां रात में ठहरना मना है
Hariyali Teej 2024: आज है हरियाली तीज, जानिए व्रत खोलने का समय, भेजिये सभी को ये शुभकामना संदेश
Next Article
Hariyali Teej 2024: आज है हरियाली तीज, जानिए व्रत खोलने का समय, भेजिये सभी को ये शुभकामना संदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com