विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

देश के दो सर्वाधिक लोकप्रिय तीर्थस्थल तिरुपति और शिरडी के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू

देश के दो सर्वाधिक लोकप्रिय तीर्थस्थल तिरुपति और शिरडी के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू
प्रतीकात्मक चित्र
तिरुपति: भारतीय रेलवे ने देश में दो सर्वाधिक लोकप्रिय तीर्थस्थलों तिरुमला तिरुपति और शिरडी के लिए साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत की है। शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां इस साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी औपचारिक शुरुआत की।

इस साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा, "यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन तिरुमला तिरुपति और शिरडी तीर्थस्थलों के बीच सीधे संपर्क की पेशकश करेगी, जहां श्री साईबाबा का मंदिर है। दोनों मंदिरों में पूरे साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।"

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत के पांच खास मंदिर, जिनके राज़ आज भी कोई नहीं जानता
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 


उन्होंने यह भी कहा कि रेल सेवा शुरू करने से न सिर्फ धार्मिक पर्यटन में सुधार होगा बल्कि यह देश के दो प्रसिद्ध तीर्थस्थलों को भी जोड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित व्यंकटेश्वर बालाजी का मंदिर को चढ़ावे और आय के लिहाज से विश्व का सर्वाधिक धनी मंदिर माना जाता है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा का मंदिर भी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है। इन दोनों तीर्थस्थलों पर हर साल देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीर्थस्थल, तिरुपति, शिरडी, ट्रेन, Shrine, Temple, Tirupati, Shirdi, Train Between Tirupati And Shirdi, Weekly Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com