विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2023

Vastu tips : आपके घर के कमरों में इस दिशा में लगी हैं खिड़कियां, हो सकता है वास्तु दोष !

Khidki vastu dosh : आज हम आपको घर की खिड़कियों की सही दिशा के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी घर बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें. अन्यथा इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे. 

Vastu tips : आपके घर के कमरों में इस दिशा में लगी हैं खिड़कियां, हो सकता है वास्तु दोष !
Right direction of window : दक्षिण और पश्चिम दिशा में खिड़की नहीं बनवानी चाहिए.

Vastu dosh : हिन्दु धर्म में वास्तु शास्त्र का खास महत्व है. इसलिए जब भी लोग घर बनवाते हैं तो ज्योतिषी से राय मशविरा जरूर करते हैं कि मु्ख्य दरवाजा, रसोई और घर की खिड़कियां किस दिशा में होनी चाहिए. दिशाओं का विशेष महत्व है ज्योतिष शास्त्र में. ऐसे में आज हम आपको घर की खिड़कियों की सही दिशा (right direction of khidki) के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी घर बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें. अन्यथा इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे. 

hqgll9mg

घर की खिड़कियां और वास्तु दोष | Window and vastu dosh

  • आपको बता दें कि खिड़की के लिए पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी दिशा की दीवार अच्छी मानी जाती है. आप इस बात का खास ख्याल रखें घर बनवाते समय.
mjtppsag
  • उत्तर दिशा में खिड़की का खुलना अच्छा माना जाता है. इससे आर्थिक स्थिति घर की अच्छी बना रहती है. इसलिए इस दिशा में खिड़की का निर्माण अच्छा माना गया है. यह दिशा सुख और समृद्धि की होती है.

Hindu calendar 2023 : हिन्दू नववर्ष की पहली Mesh Sankranti कब है ? यहां जानिए तारीख

  • वहीं, दक्षिण और पश्चिम दिशा में खिड़की नहीं बनवानी चाहिए. क्योंकि इस दिशा के स्वामी राहु और केतु हैं. तो इस बात का भी खास ख्याल रखें.
r6b7de58
  • इसके अलावा घर में खिड़कियों की संख्या सम होनी चाहिए यानी 2, 4 और 6. यह बहुत शुभ दिशा होती है खिड़कियों की. आपको बता दें कि दरवाजे अंदर की तरफ बंद होने चाहिए. इसके अलावा आप घर की खिड़कियों को सजा संवार कर रखें. उनमें सुंदर बूटे वाले पर्दे लगाकर रखिए. 
     

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com