विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2020

वाराणसी में कुछ इस तरह से सजे मां दुर्गा के पूजा पंडाल, लोगों ने सुरक्षा नियमों का रखा ध्यान

देश भर में आज दुर्गा पूजा पंडालों में मां की भक्ति की आस्था नजर आ रही है. बनारस के दुर्गा पूजा पंडाल में भी हर साल की तरह बड़ी भीड़ या जश्न तो नहीं है, लेकिन मां की अष्टमी और नवमी की संध्या पूजन पूरे विधि-विधान और आस्था के साथ हो रहा है.

वाराणसी में कुछ इस तरह से सजे मां दुर्गा के पूजा पंडाल, लोगों ने सुरक्षा नियमों का रखा ध्यान
वाराणसी में कुछ इस तरह से सजे मां दुर्गा के पूजा पंडाल, लोगों ने सुरक्षा नियमों का रखा ध्यान
वाराणसी:

देश भर में आज दुर्गा पूजा पंडालों में मां की भक्ति की आस्था नजर आ रही है. वाराणसी के दुर्गा पूजा पंडाल में भी हर साल की तरह बड़ी भीड़ या जश्न तो नहीं है, लेकिन मां की अष्टमी और नवमी की संध्या पूजन पूरे विधि-विधान और आस्था के साथ हो रहा है. दुर्गा पूजा पंडाल तो भव्य तरीके से सजे हं, लेकिन, भक्तों की भीड़ में काफी कमी देखने को मिल रही है.

4l5j2528

Durga Puja 2020: दुर्गा पूजा के दौरान देवी मां का प्रसन्न करने के लिए क्या चढ़ाया जाता भोग

इस मौके पर लोग कोरोना की वजह से चेहरे पर मास्क भी लगाए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं और सरकार के बताए नियमों के तहत पंडाल और मूर्ति स्थापित किए हैं पंडालों के अंदर सिर्फ क्लब के लोग हैं बाकी आम जनता के लिए दर्शन के लिए बैरिकेडिंग की गई है.

4k28ig68

मुंबई में मां दुर्गा के ऑनलाइन दर्शन, कोरोना के चलते पंडालों को सख्त निर्देश

हर साल की अपेक्षा इस बार दुर्गा पूजा का पंडाल भी छोटा बनाया गया है और मां की मूर्ति भी छोटी है. हर साल 2 हजार लोगों को पंडाल में ही सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भोजन कराया जाता था, लेकिन इस साल ऐसा कुछ नहीं हो सका. इसके बावजूद मां की पूजा और आराधना में कोई कमी नहीं दिखाई दी. पंडालों में बच्चों, महिलाओं समेत हर आयु वर्ग के लोग नजर आए.

ma5j4jr8

कोलकाता : पूजा पंडाल में एक्टर सोनू सूद के नेक काम पर बनाया गया शानदार थीम, देखें Photos

oblfc99g

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com