विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

Tusli Leaf: पूजा करते समय गंगाजल में क्यों डालते हैं तुलसी के पत्ते, जानिए इसका धार्मिक महत्व और वजह

Tusli Leaf: हिंदू धर्म में गंगाजल को बेहद पवित्र और शुद्ध माना जाता है. पूजा-पाठ में विशेष रूप से इसका इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं कि गंगाजल में तुलसी के पत्ते क्यों डालते हैं.

Tusli Leaf: पूजा करते समय गंगाजल में क्यों डालते हैं तुलसी के पत्ते, जानिए इसका धार्मिक महत्व और वजह
Tusli Leaf: तुलसी के पत्ते और गंगाजल का खास धार्मिक महत्व है.

Tulsi Ke Patte Gangajal: पूजा की थाली और भगवान के प्रसाद में तुलसी दल (Tulsi Dal) और गंगाजल का अपना अलग महत्व है. हिंदू धर्म (Hindu Relegion) की मान्यताओं के साथ तुलसी और गंगा जल का औषधीय महत्व भी है. यूं तो तुलसी के पत्तों और गंगाजल को लेकर कई मान्यताएं हैं, लेकिन पूजा के समय इन दोनों चीजों की उपस्थिति क्यों अनिवार्य होती है, आइए आपको बताते हैं.     

गंगाजल में क्यों मिलाते हैं तुलसी

- तुलसी दल के बिना भगवान का प्रसाद यानी चरणामृत अधूरा है, क्या आप जानते हैं पूजा के गंगाजल में क्यों डालते हैं तुलसी के पत्ते, अगर नहीं तो आइए बताते हैं क्या है इसकी वजह?

- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां पर लक्ष्मी माता के साथ भगवान विष्णु की भी पूर्ण कृपा दृष्टि बनी रहती है.

Vaibhav Lakshmi Puja: व्रतों में उत्तम है मां लक्ष्मी का यह व्रत, विधि पूर्वक पूजन करने से मां लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद

- हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक एक तांबे या पीतल के पात्र में कुछ जल मिलाने के बाद उसमें गंगाजल और तुलसी दल मिलाने से वह जल अमृत की तरह पवित्र और शुद्ध बन जाता है. भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण को भी तुलसी अति प्रिय है, इसलिए भोग में, पंचामृत में भी गंगाजल और तुलसी दल मिलाया जाता है. यही वजह है कि तुलसी दल को चरणामृत में जरूर डालते हैं.

- तुलसी के पत्तों को कभी सूरज ढलने के बाद हाथ भी नहीं लगाना चाहिए. वहीं अशुद्ध होने पर भी तुलसी के पेड़, घरौंदे या गमले से दूर ही रहना चाहिए. ध्यान रहे कि तुलसी माता को साफ सफाई बहुत पसंद है. इनका ध्यान न रखने पर वो सूख जाती हैं. इसी तरह मंगलवार और रविवार को भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.

- हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) को माता का दर्जा दिया गया है. सनातन धर्म में तुलसी की महिमा अपरंपार है. तुलसी दल को पूजा की थाली और प्रसाद में भी जगह दी जाती है.

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का बदला समय, जानें अब भक्त कब और कैसे कर सकेंगे दर्शन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पितरों की तस्वीर मंदिर में रखते हैं आप, तो जान लीजिए प्रेमानंद महाराज के अनुसार कहां लगाएं