Tulsi Manjari Remedies: तुलसी को पूजनीय माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि इसका संबंध मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से है. ऐसे में तुलसी (Tulsi) की नियमित पूजा करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वास्तु (Vastu) के मुताबिक तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार करता है. मान्यतानुसार जिस प्रकार तुलसी की पत्तियों में औषधीय (Medicinal) गुण मौजूद होते हैं, उसी तरह इसकी मंजरी (Manjari) के भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व हैं. मान्यता है कि तुलसी की मंजरी (Tulsi Manjari) के प्रयोग से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. आइए जानते हैं तुलसी की मंजरी के धार्मिक गुणों के बारे में.
तुलसी की मंजरी का इस तरह किया जाता है इस्तेमाल | Tulsi Manjari is used in this way
धार्मिक मान्यता है कि तुलसी की मजरी (Tulsi Manjari) मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रिय है. कहा जाता है कि शुक्रवार (Friday) को तुलसी की मंजरी मां लक्ष्मी की अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. साथ ही भक्तों की हर इच्छा पूरी होती है.
मान्यतानुसार अगर तुलसी की मंजरी (Tulsi Manjari) भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को अर्पित की जाए तो मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. साथ ही भक्तों को जन्म-जन्मांतर के पापों से भी मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा मरणोपरांत भगवान के चरणों में स्थान मिलता है.
कहा जाता है कि अगर तुलसी की मंजरी (Tulsi Manjari Remedies) को लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रखने से उसमें बरकर होती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे जीवन में आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.
माना जाता है कि घर में तुलसी की मंजरी (Tulsi Manjari) का इस्तेमाल करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है. इसके लिए किसी शुभ मुहूर्त में तुलसी की मंजरी को गंगाजल (Gangajal) में मिलाकर घर में रखा जाता है. साथ ही समय-समय पर घर के कोने-कोने में मंजरी युक्त गंगाजल का छिड़काव किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं