आज (बुधवार) कार्तिक मास (Kartik maas 2021) की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य देव हैं. आज भगवान गौरी गणेश की उपासना करना शुभ माना जाता है. बुधवार को दान करने का अनन्त पुण्य है. वहीं, मूंग के दान का बहुत महत्व है. बुधवार के दिन भैरो जी की भी पूजा भी की जाती है. इसके साथ ही किसी भी विशेष मनोकामना पूर्ति हेतु श्री विष्णुसहस्रनाम के पाठ करने का उत्तम फल है. आप बुध व शुक्र के बीज मंत्र के जप कर सकते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग की आवश्यकता पड़ती है, जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें. आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
सूर्योदय - सूर्यास्त
- सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर.
- सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 35 मिनट पर .
27 अक्टूबर की जानें तिथि और चंद्रमा का गोचर
आज के मुहूर्त
- विक्रम संवत- 2078, आनन्द.
- शक सम्वत- 1943, प्लव.
- पूर्णिमांत- कार्तिक.
- अमांत- आश्विन.
- वार- बुधवार.
- चन्द्रोदय- 10:52 पीएम.
- चन्द्रास्त- 12:05 पीएम.
- अयन- दक्षिणायन.
- ऋतु- हेमन्त ऋतु.
- मास- कार्तिक माह.
- पक्ष- कृष्ण पक्ष.
आज के शुभ मुहूर्त
- विजय मुहूर्त- 02:47 पीएम से 03:37 पीएम तक.
- गोधुली मुहूर्त- 07:09 पीएम से 07:37 पीएम तक.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं