तिरूपति देवस्थानम ने 2.74 एकड़ भूमि रेलवे को देने का प्रस्ताव किया

तिरूपति देवस्थानम ने 2.74 एकड़ भूमि रेलवे को देने का प्रस्ताव किया

फाइल फोटो

तिरूपति:

तिरूमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम् (टीटीडी) ने बड़ी संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लाभान्वित करने वाली पहल के तहत करीब 2.74 एकड़ भूमि को रेलवे को देने का प्रस्ताव किया है, ताकि तिरूपति रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा सके।

टीटीडी के जनसंपर्क अधिकारी तलारी रवि ने बताया कि टीटीडी ने अपनी प्रबंध मंडल की बैठक में कई करोड़ रपये के मूल्य वाली इस भूमि को तिरूपति रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए रेलवे को देने संबंधी प्रस्ताव का निर्णय किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रति वर्ष एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं तिरूपति
उन्होंने बताया कि यह भूमि तिरूपति रेलवे स्टेशन के दक्षिण-पूर्व की ओर स्थित है। रेलवे प्राधिकरण ने करीब दो साल पहले तिरूपति रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए टीटीडी से इस भूमि को देने संबंधी अनुरोध किया था।
 
उन्होंने बताया कि अभी तक इस भूमि का इस्तेमाल यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए किया जाता था। तिरूपति रेलवे स्टेशन आन्ध्र प्रदेश का व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है और यहां देश के कोने-कोने से प्रति वर्ष करीब एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं।