विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2016

तिरूपति देवस्थानम ने 2.74 एकड़ भूमि रेलवे को देने का प्रस्ताव किया

तिरूपति देवस्थानम ने 2.74 एकड़ भूमि रेलवे को देने का प्रस्ताव किया
फाइल फोटो
तिरूपति: तिरूमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम् (टीटीडी) ने बड़ी संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लाभान्वित करने वाली पहल के तहत करीब 2.74 एकड़ भूमि को रेलवे को देने का प्रस्ताव किया है, ताकि तिरूपति रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा सके।

टीटीडी के जनसंपर्क अधिकारी तलारी रवि ने बताया कि टीटीडी ने अपनी प्रबंध मंडल की बैठक में कई करोड़ रपये के मूल्य वाली इस भूमि को तिरूपति रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए रेलवे को देने संबंधी प्रस्ताव का निर्णय किया।

प्रति वर्ष एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं तिरूपति
उन्होंने बताया कि यह भूमि तिरूपति रेलवे स्टेशन के दक्षिण-पूर्व की ओर स्थित है। रेलवे प्राधिकरण ने करीब दो साल पहले तिरूपति रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए टीटीडी से इस भूमि को देने संबंधी अनुरोध किया था।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस भूमि का इस्तेमाल यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए किया जाता था। तिरूपति रेलवे स्टेशन आन्ध्र प्रदेश का व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है और यहां देश के कोने-कोने से प्रति वर्ष करीब एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम्, टीटीडी, Tirumala Tirupati Devasthanam, TTD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com