Sawan Somwar 2023 : भगवान शिव का प्रिय सावन का पावन महीना (Sawan 2023) चल रहा है. अधिक मास होने के कारण इस बार सावन मास पूरे 58 दिनों का है, जो 30 अगस्त तक चलेगा. 24 जुलाई 2023 को सावन का तीसरा सोमवार (Sawan 3rd Somwar 2023) होगा. सावन सोमवार पर व्रत रखने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं. हर कामना पूरी करते हैं. इस दिन शिवालयों में दर्शन और पूजा की जाती है. मान्यता है कि सावन सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से मनचाहा फल शिवजी देते हैं. तीसरे सोमवार को अद्भुत संयोग बन रहा है, आइए जानते हैं इसके बारें में...
सावन का तीसरा सोमवार 2023 शुभ संयोग
सावन के तीसरे सोमवार पर खास संयोग बन रहा है. रवि और शिव योग भक्तों के लिए अमृत काल के समान है. शिव योग में पूजा से हर काम में सफलता मिलती है. वहीं, रवि योग में अमंगल की स्थिति भी मंगल में बदल जाती है.
शिव योग का समय - 23 जुलाई, दोपहर 02.17 से लेकर 24 जुलाई 2023 दोपहर 02.52 बजे तक
रवि योग का समय - 24 जुलाई 2023 को सुबह 05.38 बजे से लेकर रात 10.12 बजे तक
सावन के तीसरे सोमवार के व्रत का नियम
1. सूर्योदय से पहले उठ जाएं, नहाकर साफ कपड़े पहनें.
2. सूर्योदय से पहले की गई शिवजी की पूजा बहुत ही फलदायी होती है.
3. शिव मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा करें.
4. बेलपत्र, धतूरा और दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं.
5. भगवान शिव और माता गौरी की एक साथ पूजा करें.
6. इंद्रियों पर काबू रखें, किसी का बुरा न सोचें.
7. संयम से रहें, सादा फलाहार करें.
8. बालों को न कटवाएं.
सावन के तीसरे सोमवार के व्रत में क्या फलाहार करें
- स्किम्ड मिल्क के साथ फल ले सकते हैं.
- भीगे बादाम खा सकते हैं.
- सेंधा नमक डालकर साबूदाने से बना कोई चीज खा सकते हैं.
- कुट्टू के आटे से बनी पूरी और आलू की सब्जी के साथ दही फलाहार में ले सकते हैं.
- सूखे मेवे, सादी चाय, व्रत के चिप्स, रोस्टेड मखाना फलाहार में ले सकते हैं.
सावन के तीसरे सोमवार को व्रत में सावधानियां
1. मांस, मदिरा और तामसिक भोजन से दूर रहें.
2. न देर तक सोएं, ना ही देर से पूजा करें.
3. शिवलिंग पर हल्दी या सिंदूर न लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं