फाइल फोटो
विजयवाड़ा:
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, गुंटूर और कुर्नूल शहर, जहां ‘कृष्ण पुष्करलु’ उत्सव की तैयारी हो रही है, को जल्दी ही पूरी तरह एलईडी बल्बों से रोशन किया जाएगा।
भारत सरकार के उर्जा विभाग की इकाई, एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने तीनों शहरों की सभी सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाने के लिए 360 करोड़ रपए का निवेश किया है।
ईईएसएल 80,591 एलईडी बल्ब लगाना चाहती है। इनमें से 69,797 बल्ब अब तक लगाए जा चुके हैं। यह पहल इन शहरों में रोशनी की बेहतर व्यवस्था के लिए की गई है जहां इस त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।
आंध्र प्रदेश के ‘उर्जा संरक्षण मिशन’ की विज्ञप्ति के मुताबिक आंध्रप्रदेश सरकार ने पांच अगस्त तक पारंपरिक बल्ब की जगह एलईडी बल्ब लगाने का लक्ष्य रखा है। पुष्करलु उत्सव कृष्णा नदी के तट पर मनाया जाता है जिसमें श्रद्धालु स्नान करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में पुष्करलु के मौके पर डुबकी लगा रहे लोगों के बीच अचानक भगदड़ मच गई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी और 25 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
भारत सरकार के उर्जा विभाग की इकाई, एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने तीनों शहरों की सभी सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाने के लिए 360 करोड़ रपए का निवेश किया है।
ईईएसएल 80,591 एलईडी बल्ब लगाना चाहती है। इनमें से 69,797 बल्ब अब तक लगाए जा चुके हैं। यह पहल इन शहरों में रोशनी की बेहतर व्यवस्था के लिए की गई है जहां इस त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।
आंध्र प्रदेश के ‘उर्जा संरक्षण मिशन’ की विज्ञप्ति के मुताबिक आंध्रप्रदेश सरकार ने पांच अगस्त तक पारंपरिक बल्ब की जगह एलईडी बल्ब लगाने का लक्ष्य रखा है। पुष्करलु उत्सव कृष्णा नदी के तट पर मनाया जाता है जिसमें श्रद्धालु स्नान करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में पुष्करलु के मौके पर डुबकी लगा रहे लोगों के बीच अचानक भगदड़ मच गई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी और 25 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं