विज्ञापन
This Article is From May 16, 2019

घर में लगा LED बल्ब चुरा रहा है आपकी आंखों की रोशनी, जानिए कैसे

एक तीव्र और शक्तिशाली (एलईडी) प्रकाश ‘फोटो-टॉक्सिक’ होता है और यह रेटिना की कोशिकाओं को कभी सही नहीं होने वाली हानि पहुंचा सकता है और दृष्टि की तीक्ष्णता को कम कर सकता है.

घर में लगा LED बल्ब चुरा रहा है आपकी आंखों की रोशनी, जानिए कैसे
स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी चेतावनी, एलईडी की रोशनी से आंखों को हो सकता है नुकसान
मैसन्स अलफोर्ट:

फ्रांस की सरकारी स्वास्थ्य निगरानी संस्थान ने कहा है कि एलईडी लाइट (LED Light) की ‘नीली रोशनी' से आंख के रेटीना को नुकसान हो सकता है और प्राकृतिक रूप से सोने की प्रक्रिया बाधित हो सकती है. 

आपके दांतों की ये परेशानी बन सकती है जीभ के कैंसर का कारण, जानिए इससे बचने के तरीके

फ्रांसीसी एजेंसी खाद्य, पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा (एएनएसईएस) ने एक बयान में चेतावनी दी है कि नये तथ्य पहले की चिंताओं की पुष्टि करते हैं कि ‘‘एक तीव्र और शक्तिशाली (एलईडी) प्रकाश ‘फोटो-टॉक्सिक' होता है और यह रेटिना की कोशिकाओं को कभी सही नहीं होने वाली हानि पहुंचा सकता है और दृष्टि की तीक्ष्णता को कम कर सकता है.''  

भारत में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है ये बीमारी, जानिए कारण और जरूरी बातें

एजेंसी ने 400 पृष्ठों की एक रिपोर्ट में सिफारिश की है कि भले ही ऐसे स्तर घर या कार्यस्थल के वातावरण में शायद ही कभी मिले हों फिर भी तीव्र जोखिम के लिए अधिकतम सीमा को संशोधित किया जाना चाहिए.

VIDEO: रिपेयर भी हो सकते हैं एलईडी बल्‍ब...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com