विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

Sai Baba Aarti: साईं बाबा की ये आरती गाएंगे तो बरसेगी प्रभु की कृपा, दुख-शोक हो जाएंगे दूर!

Sai Baba Aarti: गुरुवार साईं बाबा (Sai Baba) को समर्पित माना गया है. इस दिन साईं बाबा के भक्त (Devotees of Sai Baba) व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा-आरती करते हैं.

Sai Baba Aarti: साईं बाबा की ये आरती गाएंगे तो बरसेगी प्रभु की कृपा, दुख-शोक हो जाएंगे दूर!
साईं बाबा के भक्त (Devotees of Sai Baba) व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं.

Sai Baba Aarti: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित माना गया है. जिस तरह सोमवार, भगवान शिव को और मंगलवार हनुमानजी को समर्पित है, उसी प्रकार से गुरुवार साईं बाबा (Sai Baba) को समर्पित है. इस दिन साईं बाबा के भक्त (Devotees of Sai Baba)  व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं. इसके अलावा लोग साईं मंदिर (Sai Baba Mandir) भी जाते हैं और उनकी पूजा-आरती (Sai Baba Puja Aarti) करते हैं. मान्यतानुसार साईं बाबा की पूजा के बाद आरती (Sai Baba Aarti) करना अत्यंत शुभ और जरूरी होता है. आइए जानते हैं साई बाबा की आरती (Sai Baba Ki Aarti)

साईं बाबा की आरती (Sai Baba Aarti Lyrics) 

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे

भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण

शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे 

ॐ जय..

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे

फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुंदर साजे

कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे 

ॐ जय..

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावे

सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे

भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे

ॐ जय..

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, बौद्ध जैन सब भाई-भाई

रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिका माई

अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे

ॐ जय..

श्री साईं बाबा की आरती (Shri Sai Baba Aarti)

आरती श्री साईं गुरुवर की
परमानन्द सदा सुरवर की
जा की कृपा विपुल सुखकारी
दुःख, शोक, संकट, भयहारी 

शिरडी में अवतार रचाया
चमत्कार से तत्व दिखाया
कितने भक्त चरण पर आए
वे सुख शान्ति चिरंतन पाए

भाव धरै जो मन में जैसा
पावत अनुभव वो ही वैसा 

गुरु की उदी लगावे तन को
समाधान लाभत उस मन को

साईं नाम सदा जो गावे
सो फल जग में शाश्वत पावे

गुरुवार करि पूजा-सेवा
उस पर कृपा करत गुरुदेवा

राम, कृष्ण, हनुमान रूप में
दे दर्शन, जानत जो मन में

विविध धर्म के सेवक आते
दर्शन कर इच्छित फल पाते

जै बोलो साईं बाबा की
जै बोलो अवधूत गुरु की

जो नर यह आरती गावे
घर में बसि सुख, मंगल पावे

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com