विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

सिंहस्थ कुंभ 2016: साधु-संतों को रसोई गैस सिलिंडर के लिए दी जाएगी 100 रुपये की सब्सिडी

सिंहस्थ कुंभ 2016: साधु-संतों को रसोई गैस सिलिंडर के लिए दी जाएगी 100 रुपये की सब्सिडी
फाइल फोटो
उज्जैन: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ में हिस्सा लेने आ रहे साधु-संतों को रियायती दर पर खाद्यान्न मिलेगा, वहीं रसोई गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम ने मंगलवार को बताया कि रियायती दर पर खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है।

साधु-संतों को रियायती दरों पर शक्कर, चावल, गेहूं का आटा तथा रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र में 40 उचित मूल्य दुकान संचालित हो रही हैं। इन दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सामग्री भंडारित की जा रही है। पहले चरण में 10 हजार क्विंटल गेहूं का आटा उपलब्ध कराया जा रहा है।

सब्सिडी लेने के लिए देना होगा बैंक खाता नंबर
निगम के अनुसार, सिंहस्थ मेला अवधि में 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं का आटा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। अभी दो हजार मीट्रिक टन चावल और 1000 मीट्रिक टन शक्कर सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भंडारित की गई है। साधु-संतों को 14.2 किलोग्राम रसोई गैस के प्रत्येक सिलेंडर पर 100 रुपये सब्सिडी दी जा रही है।

सब्सिडी लेने के लिए बैंक खाता नंबर और पासबुक की फोटोकॉपी उपलब्ध कराना होगी। मेला क्षेत्र में अब तक 2000 रसोई गैस सिलेंडर का उठाव हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pitru Paksha 2024: आज है पितृ पक्ष का दूसरा श्राद्ध, जानिए श्राद्ध करने की किस तिथि का क्या है खास महत्व 
सिंहस्थ कुंभ 2016: साधु-संतों को रसोई गैस सिलिंडर के लिए दी जाएगी 100 रुपये की सब्सिडी
सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
Next Article
सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com