Vastu Tips: हिंदू धर्म में गाय को मां के समान पूजा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार गाय को रोटी खिलाने से कई रोग- दोष दूर होते हैं. घर - परिवार में सुख शांति बनी रहती हैआ और लाभ की प्राप्ति होती है. यह भी कहा जाता है कि घर की पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए. अगर आपकी भी कुंडली में कोई दोष है या परिवार में सुख शांति की कमी है, तो जान लें गाय को रोटी खिलाने का सबसे सही दिन.
ये 3 दिन खिलाएं गाय को रोटी | Best days to Feed Cow
रविवार को खिलाएं गाय को रोटीवास्तु शास्त्रों के अनुसार रविवार के दिन गाय को रोटी खिलाने से हमारे कई ग्रह कट जाते हैं. रविवार को सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की जाती है और अगर किसी की कुंडली में सूर्य से जुड़ा दोष है तो वह खत्म हो जाता है. साथ ही शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.
अगर आप गुरुवार को गाय को रोटी खिलाते हैं तो इससे आपका विकास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्यता है कि गुरुवार का संबंध बृहस्पति भगवान से होता है. यानी अगर आप बृहस्पतिवार को गाय को रोटी खिलाते हैं तो आपका बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.
ऐसे कुछ विशेष दिन होते हैं जब गाय को रोटी खिलाई जाए तो बहुत फायदा होता है. उन दिनों में से एक है शनिवार का दिन. इस दिन अगर कोई व्यक्ति गाय को रोटी खिलाता है तो उसका शनि ग्रह कट जाता है. इस दिन अगर काली गाय को रोटी खिलाई जाए तो ज्यादा फायदा होता है. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं