विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

पठानकोट आतंकी घटना के बाद बढ़ायी गयी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की चौकसी

पठानकोट आतंकी घटना के बाद बढ़ायी गयी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की चौकसी
पठानकोट आतंकी घटना के बाद बढ़ायी गयी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की चौकसी
मथुरा: पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और मथुरा रिफाइनरी जैसे अति संवेदनशील स्थानों की चौकसी और बढ़ा दी गई है। बीती रात पुलिस शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग में जुटी रही।

एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि पठानकोट में आतंकी हमले के बाद मथुरा में अलर्ट जारी कर पुलिस ने रिफाइनरी, हाईवे, रेलवे स्टेशन, मंदिरों व एक्सप्रेस-वे पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया। शहरी क्षेत्र में होटल, गेस्टहाउस, ढाबे आदि पर भी जांच की गई। इस दौरान पुलिस के अलावा खुफिया तंत्र भी अलर्ट रहा।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : इस मंदिर में नहीं लिया जाता है दान, न ही चढ़ता है चढ़ावा, तो कैसे होता है मंदिर का प्रबंधन
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​


स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में चेकिंग करायी। इस दौरान आने-जाने वाली ट्रेनों में भी डॉगस्क्वायड, बीडीएस टीम के माध्यम से जांच कराई गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट आतंकी घटना, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा रिफाइनरी, मंदिर, पुलिस, Pathankot Air Base Attack, Shri Krishna Janmabhoomi, Mathura Refinery, Police, Temple, Mandir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com