Shivling Puja: भगवान शंकर के शिवलिंग के रूप की अत्यधिक महिमा है. शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाने से भोले-शंकर प्रसन्न होकर भक्तों की हर मुराद पूरी कर देते हैं. कई लोग अपने घर के मंदिर में शिवलिंग रखते हैं. घर में रखे शिवलिंग की नियमित पूजा अर्चना के साथ कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं जिससे भक्त और उनके परिजनों को कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. इंस्टाग्राम पर deepika-brivlogger ने शिवलिंग के ऐसे ही कुछ उपाय शेयर किए हैं जिससे अकाल मृत्यु का योग (Akal mrityu yog) टल सकता है. आइए जानते हैं शिवलिंग के उपाय और घर में शिवलिंग रखते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान.
घर में शिवलिंग रखते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
शिवलिंग उपाय
घर में रखे शिवलिंग को एक थाली में रखकर जल चढ़ाना चाहिए, इस जल को घर में लगे पौधों में डाल देना चाहिए. इससे अकाल मृत्यु का योग टल जाता है.
शिवलिंग का आकारघर में रखे जाने वाले शिवलिंग का आकार छोटा होना चाहिए. बड़े शिवलिंग मंदिरों (Temples) में ही फलदाई होते हैं. घर में अंगूठे से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. पारद शिवलिंग घर में रखना सबसे शुभ होता है.
शिवलिंग की संख्याघर के मंदिर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए. एक से ज्यादा शिवलिंग रखना शुभ फल देने वाला नहीं माना जाता है.
अप्रिय चीजे रखें दूरघर के मंदिर में अगर शिवलिंग स्थापित है तो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वहां शिव भगवान (Lord Shiva) को अप्रिय चीजें न चढ़ाई जाएं. भगवान शिव को केतकी के फूल, सिंदूर, हल्दी प्रिय नहीं हैं. इन चीजों को मंदिर से दूर रखना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं