Sawan 2023: सावन मास को श्रावण मास भी कहा जाता है. सावन के महीने को धार्मिक आधार पर बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं यह वह समय है जब भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस चलते भक्त अपने आराध्य भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने के लिए प्रयासरत रहते हैं. सावन में सोमवार (Sawan Somwar) का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि हर दिन किसी ना किसी भगवान का दिन होता है. सोमवार को भोलेनाथ का दिन कहा जाता है इस चलते सावन में हर सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाना शुभ होता है. वहीं, भोलेनाथ को खुश करके उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए और भी कुछ कार्य किए जा सकते हैं.
Vinayak Chaturthi: कल है आषाढ़ विनायक चतुर्थी, जानिए किस मुहूर्त में करें गणपति बप्पा का पूजन
सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उपाय | Pleasing Lord Shiva In Sawan
इंस्टाग्राम पर एस्ट्रोलोजर वैभव गुप्ता का अपना अकाउंट है. वैभव ने इस पेज पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि सावन के महीने में शिवभक्त किस तरह अपने आराध्य भोलेनाथ की पूजा-आराधना कर सकते हैं.
एस्ट्रोलोजर वैभव के अनुसार, सावन का महीना इस बार लगभग 2 महीने का होगा जो 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक रहने वाला है. इस बार सावन में 8 सोमवार (Monday) आएंगे.
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एस्ट्रोलोजर ने कुछ उपाय बताए हैं. जिनकी सूची निम्न दी जा रही है.
- एस्ट्रोलोजर के अनुसार धन लाब पाने के लिए सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Mata Parvati) के समक्ष केसर मिश्रित खीर का भोग लगाया जा सकता है. शिवलिंग का अनार के रस से अभिषेक करना भी शुभ होता है. इससे सुख-समृद्धि प्राप्त होगी और धन की कमी भी नहीं होगी.
- दूसार उपाय है रोग और चिंताओं से मुक्ति के लिए. एस्ट्रोलोजर के अनुसार, रोग, चिंता, डिप्रेशन या शत्रु पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए सावन में जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग (Shivling) का अभिषेक कर सकते हैं. ऐसा पूरे सावन में हो सकता है.
- भोलेनाथ को प्रसन्न करके वैवाहिक जीवन मजबूत बनाने के लिए भी उपाय किए जा सकते हैं. एस्ट्रोलोजर का कहना है कि वैवाहिक जीवन मजबूत बनाने के लिए पति-पत्नी मिलकर सावन के सभी सोमवार, शिव जी और माता पार्वती का पंचामृत से अभिषेक करना अच्छा होता है.
- विवाह (Marriage) में देरी हो रही है तो सावन के सभी सोमवार, श्रद्धापूर्वक व्रत रखा जा सकता है और शिवलिंग पर जल से भरे कलश में थोड़ा गंगाजल मिलाकर अभिषेक करें. एस्ट्रोलोजर के अनुसार इससे विवाह के योग बनने लगते हैं.
- पांचवा उपाय नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए दिया गया है. एस्ट्रोलोजर (Astrologer) के अनुसार, शिव जी और माता पार्वती का पूरे सावन में पूजन करें और सावन के आखिरी सोमवार के दिन माता पार्वती को चांदी की पायल समर्पित करें. एस्ट्रोलोजर का कहना है कि इस प्रक्रिया को करने से व्यापार लाभ हो सकता है.
- नौकरी प्राप्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर 11 साबुत बेलपत्र शहद लगाकर चढ़ाने के लिए कहा गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यूपी: भारतीय तटरक्षक बल ने योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन कियाNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं