विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

सबरीमाला और गुरूवायूर मंदिरों को प्रसाद योजना में किया जाएगा शामिल

सबरीमाला और गुरूवायूर मंदिरों को प्रसाद योजना में किया जाएगा शामिल
प्रतीकात्मक चित्र
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय केरल स्थित सबरीमाला और गुरूवायूर मंदिरों को तीर्थ स्थलों के विकास के मकसद से बनी ‘प्रसाद योजना’ के तहत लाने की घोषणा की प्रक्रिया में है।

केरल के पर्यटन मंत्री ए पी अनिल कुमार से दिल्ली में मुलाकात के बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने पहले ही पद्मनाभस्वामी मंदिर को शामिल कर लिया है। गुरूवायूर और सबरीमाला मंदिरों को भी प्रसाद योजना के तहत लाने का विचार किया जा रहा है।"

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : इस मंदिर में नहीं लिया जाता है दान, न ही चढ़ता है चढ़ावा, तो कैसे होता है मंदिर का प्रबंधन
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​


उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि इसे कर लिया जाएगा। हमलोग दोनों स्थलों की घोषणा की प्रक्रिया में हैं।’’ मंत्री ने कहा कि गुरूवायूर मंदिर की यात्रा वह कर चुके हैं और जल्द ही केरल में सबरीमाला मंदिर की यात्रा करेंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रसाद योजना, सबरीमाला मंदिर, गुरूवायूर मंदिर, Prasad Yojna, Sabarimala Temple, Guruvayur Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com