Ramadan 2020 Sehri And Iftaar Time Table: रहमतों और बरकतों का पाक महीना रमजान (Ramzan) शुरू हो चुका है. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे 29 या 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. रमजान (Ramadan) का रोजा सुबह सूरज निकलने से पहले फज्र की अजान के साथ शुरू होता है और शाम को सूरज ढलने पर मगरिब की अजान होने पर खोला जाता है.
रमजान में सहरी (Sehri) और इफ्तार (Iftaar) करने की भी काफी फजीलत होती है. सहरी सुबह फज्र की अजान से पहले खाने-पीने को कहते हैं और इफ्तार शाम को मगरिब की अजान होने पर रोजा खोलने को कहा जाता है. रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग 5 वक्त की पाबंदी से नमाज पढ़ते हैं. कुरान की तिलावत करते हैं और तरावीह (एक तरह की नमाज) पढ़ते हैं. रमजान के 29 या 30 दिन के रोजे रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है, जिसे ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) या मीठी ईद (Mithi Eid) भी कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं इस बार सहरी और इफ्तार का समय क्या है.
Ramzan Iftar And Sehri Time Table for 2020
तारीख (Date) दिन (Day) सहरी (Sehri Time) इफ्तार (Iftaar Time)
25 अप्रैल शनिवार 4:24 सुबह 6.52 शाम
26 अप्रैल रविवार 4:22 सुबह 6:53 शाम
27 अप्रैल सोमवार 4:21 सुबह 6:53 शाम
28 अप्रैल मंगलवार 4:20 सुबह 6:54 शाम
29 अप्रैल बुधवार 4:19 सुबह 6:55 शाम
30 अप्रैल गुरुवार 4:18 सुबह 6:55 शाम
1 मई शुक्रवार 4:17 सुबह 6:56 शाम
2 मई शनिवार 4:15 सुबह 6:56 शाम
3 मई रविवार 4:14 सुबह 6:57 शाम
4 मई सोमवार 4:13 सुबह 6:57 शाम
5 मई मंगलवार 4:12 सुबह 6:58 शाम
6 मई बुधवार 4:11 सुबह 6:59 शाम
7 मई गुरुवार 4:10 सुबह 6:59 शाम
8 मई शुक्रवार 4:09 सुबह 7:00 शाम
9 मई शनिवार 4:08 सुबह 7:00 शाम
10 मई रविवार 4: 07 सुबह 7:01 शाम
11 मई सोमवार 4:06 सुबह 7:02 शाम
12 मई मंगलवार 4:05 सुबह 7:02 शाम
13 मई बुधवार 4:04 सुबह 7:03 शाम
14 मई गुरुवार 4:03 सुबह 7:04 शाम
15 मई शुक्रवार 4:02 सुबह 7:04 शाम
16 मई शनिवार 4:02 सुबह 7:05 शाम
17 मई रविवार 4:01 सुबह 7:05 शाम
18 मई सोमवार 4:00 सुबह 7:06 शाम
19 मई मंगलवार 3:59 सुबह 7:06 शाम
20 मई बुधवार 3:59 सुबह 7:07 शाम
21 मई गुरुवार 3:58 सुबह 7:07 शाम
22 मई शुक्रवार 3:57 सुबह 7:08 शाम
23 मई शनिवार 3:57 सुबह 7:09 शाम
24 मई रविवार 3:56 सुबह 7:09 शाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं