
Ramzan 2020: रमज़ान के इस पाक महीने में मुस्लिम (Muslim) समुदाय के लोग एक महीने तक रोजे रखते हैं और कुरान पढ़ते हैं. हर दिन की नमाज के अलावा इस पाक महीने में रात के वक्त एक विशेष नमाज भी पढ़ी जाती है, जिसे तारावी कहते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग सालभर इस पाक महीने का इंतजार करते करते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि रमज़ान के महीने में अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार रहमतों से नवाजाता है.
ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को रमज़ान (Ramadan Messages) की मुबारकबाद देना ना भूलें और यदि आपको नहीं समझ आ रहा है कि क्या मैसेज भेजें तो हम यहां आपके लिए रमज़ान के बेस्ट मैसेज (Ramzan Messages) लाए हैं. आप इन मैसेज को भेज अपने दोस्तों और परिजनों को रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं.
रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
Happy Ramadan

तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतखाब है
Happy Ramadan

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
Happy Ramadan

आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान
Happy Ramadan

चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा
हर रोरा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी
Happy Ramadan

किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों मे 1 रमज़ान न होता
Happy Ramadan

खुशियां नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो
Happy Ramadan

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
Happy Ramadan

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या ज़रुरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
Happy Ramadan

दुपट्टा क्या रख लिया सिर पर
वो दुल्हन सी नज़र आने लगी
उनकी तो अदा होगी
अपनी जान जाने लगी
Happy Ramadan

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं