विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

पंजाब सरकार ने की ट्रेन से नि:शुल्क तीर्थयात्रा कार्यक्रम की घोषणा

पंजाब सरकार ने की ट्रेन से नि:शुल्क तीर्थयात्रा कार्यक्रम की घोषणा
प्रतीकात्मक चित्र
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने ‘मुख्यमंत्री तीरथ दर्शन यात्रा ट्रेन’ योजना के तहत नि:शुल्क तीर्थयात्रा कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत प्रदेश के लोगों को देश के धार्मिक स्थानों की यात्रा करायी जायेगी।

इसकी घोषणा करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने अप्रैल महीने के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वाराणसी के लिए ट्रेन भटिंठा से पांच अप्रैल को और होशियारपुर से 21 अप्रैल को रवाना होगी।

नांदेड़ साहिब के लिए जालंधर कैंट से तीन अप्रैल को ट्रेन जाएगी। चमकौर साहिब के लिए 27 अप्रैल को मोरिंडा (रूपनगर) से ट्रेन रवाना होगी।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीर्थयात्रा, पंजाब सरकार, Teerthyatra, Pilgrimage, Punjab Goverment