विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं
फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "भगवान जगन्नाथ सभी पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते रहें।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद गांवों के विकास, गरीबों एवं किसानों की भलाई का मार्ग प्रशस्त करे और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाए।"

यह भी पढ़ें: पुरी रथयात्रा आज से शुरू, जानिए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से जुड़ी ये अनूठी बातें

उल्लेखनीय है कि भगवान जगन्नाथ की नौ दिवसीय रथ यात्रा बुधवार को ओडिशा के पुरी शहर में शुरू हुई। एक अनुमान के मुताबिक इस उत्सव में भाग लेने के लिए पांच लाख श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन नौ दिनों के दौरान यहां लगभग दस लाख लोग आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी, जगन्नाथ रथयात्रा, रथयात्रा 2016, Prime Minister Narendra Modi, PM Modi, Jagannath Rath Yatra, Rath Yatra 2016