प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "भगवान जगन्नाथ सभी पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते रहें।"
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद गांवों के विकास, गरीबों एवं किसानों की भलाई का मार्ग प्रशस्त करे और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाए।"
 
यह भी पढ़ें: पुरी रथयात्रा आज से शुरू, जानिए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से जुड़ी ये अनूठी बातें
 
उल्लेखनीय है कि भगवान जगन्नाथ की नौ दिवसीय रथ यात्रा बुधवार को ओडिशा के पुरी शहर में शुरू हुई। एक अनुमान के मुताबिक इस उत्सव में भाग लेने के लिए पांच लाख श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन नौ दिनों के दौरान यहां लगभग दस लाख लोग आएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com