Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं जो भक्त इस दिन भगवान शिव का पूजन करते हैं उनके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है. आज 9 जनवरी, मंगलवार के दिन 2024 का पहला प्रदोष व्रत रखा जा रहा है. मंगलवार के दिन पड़ने के चलते इसे भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat) कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, हर माह शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. आज का दिन इस दृष्टि से भी खास है कि आज मासिक शिवरात्रि का व्रत भी रखा जा रहा है. प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का एक दिन पड़ना अत्यधिक शुभ माना जाता है. जानिए इस दिन किस तरह भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न किया जा सकता है. यहां ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें प्रदोष काल में प्रदोष व्रत की पूजा करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करना शुभ होता है.
प्रदोष व्रत की पूजा में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
- शिवलिंग पर आमतौर पर जल और दूध से अभिषेक किया जाता है. इसके अतिरिक्त जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शिवलिंग (Shivling) पर दही अर्पित किया जा सकता है. दही से अभिषेकर करने पर जीवन में सुख बना रहता है.
- माना जाता है कि जीवन में कर्ज की समस्या हो तो शिवलिंग पर मसूर की दाल चढ़ाई जा सकती है. इससे कर्ज मुक्ति होती है.
- शत्रुओं से परेशान लोगों को शिवलिंग पर सरसों का तेल अर्पित करने के लिए कहा जाता है.
- शिवलिंग के ऊपर प्रदोष व्रत के दिन काले तिल भी अर्पित किए जा सकते हैं. मान्यतानुसार ऐसा करने पर पितृ दोष से छुटकारा मिलता है.
- शिवलिंग की पूजा करते हुए चावल अर्पित करना भी शुभ होता है. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
1. ॐ नमः शिवाय॥
2. ॐ नमो भगवते रूद्राय ।
3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय
धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
4. करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं श्रावण वाणंजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥
5. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं