विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2017

अनूठे तरीके से शख्स ने जरूरतमंद हाजियों के लिए जुटाए पांच करोड़ रुपये

अब्रामजी ने पिछले साल अपने हज के सफर के दौरान फोन से ली गई सैकड़ों तस्वीरों वाली एक कॉफी टेबल किताब प्रकाशित करवायी.

अनूठे तरीके से शख्स ने जरूरतमंद हाजियों के लिए जुटाए पांच करोड़ रुपये
भारतीय मूल के एक दक्षिण अफ्रीकी मुस्लिम शख्स ने हज पर जाने वाले जरूरतमंदों की मदद की खातिर अपने हज के दौरान मोबाइल फोन से ली गयी तस्वीरों वाली एक कॉफी टेबल किताब बेचकर पांच करोड़ रूपये जुटाए. हज के लिए सउदी अरब जाने वाले जरूरतमंद हाजियों की मदद के वास्ते यूसुफ अब्रामजी ने कल यहां दो दक्षिण अफ्रीकी परोपकार संस्थानों को रकम दान की.

अब्रामजी ने पिछले साल अपने हज के सफर के दौरान फोन से ली गई सैकड़ों तस्वीरों वाली एक  कॉफी टेबल किताब प्रकाशित करवायी. इस किताब को तुरंत सफलता मिली और पुस्तकालयों, स्कूलों और धार्मिक संस्थानों से 500 प्रतियों का आदेश आया.

अब्रामजी ने कहा, ‘‘विचार हज को लेकर जागरूकता पैदा करना था. यह हर मुसलमान के लिए जरूरी है जो अपने जीवन में कम से कम एक बार यह कर सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे हज पर जाने वालों की यादें भी ताजा हो गयीं. हमें सामाजिक जुड़ाव और धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ाने की जरूरत है और किताब ने यही किया.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com