Baristha Nagarika Tirtha Yatra : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीते गुरुवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से बरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (बीएनटीवाईवाई) को हरी झंडी दिखाई. आपको बता दें कि 2023-24 के दौरान स्वीकृत बीएनटीवाईवाई तीर्थयात्रा ट्रेन की यह 8वीं यात्रा है. एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य सरकार की तीर्थयात्रा योजना के तहत ओडिशा के छह जिलों से कुल 960 लोग तिरुपति और वेल्लोर की यात्रा के लिए यहां एक विशेष ट्रेन में सवार हुए.
अधिकारी ने कहा कि खुरधा, कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर और ढेंकनाल जिलों के कुल 960 वरिष्ठ नागरिक तिरूपति-वेल्लोर जाने के लिए ट्रेन में सवार थे. 'बरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा' योजना राज्य सरकार द्वारा गरीब और वंचित वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार के सहयोग से उनकी आध्यात्मिक आकांक्षाओं की पूर्ति और उनके सपने को साकार करने में सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई थी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत आईआरसीटीसी के सहयोग से अब तक 27 ऐसी यात्राएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिससे 26,669 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)