
Shiv mandir in Delhi : सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और आराधना के लिए समर्पित है. साथ ही हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मई महीने की मासिक शिवरात्रि 25 को मनाई जाएगी. इस दिन महादेव की पूजा करने का शुभ मुहूर्त दोपहर में रात 11:58 मिनट से 12:38 मिनट तक है. मासिक शिवरात्रि के दिन आप इस मुहूर्त में पूजा करके भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप अगर दिल्ली में रहते हैं तो फिर 4 प्रसिद्ध शिव मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं, जो इस प्रकार है...
Astrology tips : शाम के समय कभी नहीं करना चाहिए ये 5 काम, सुख-समृद्धि में बन सकता है बाधा
दिल्ली के 4 प्रसिद्ध शिव मंदिर - 4 famous Shiva temples in Delhi
नीली छतरी मंदिर - इस दिन आप जमुना बाजार में स्थित मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर को युधिष्ठिर ने करवाया था. यहीं से अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया था.
दुधेश्वरनाथ मंदिर - गाजियाबाद में स्थित इस मंदिर में भी आप दर्शन कर सकते हैं. कहा जाता है यहां पर शिवलिंग खुद उत्पन्न हुआ है. यही कारण है यहां पर लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं.
गुफा वाला शिव मंदिर - प्रीत विहार में स्थित इस मंदिर में भी आप दर्शन कर सकते हैं. यह दिखने में बहुत आकर्षक है. इस मंदिर का निर्माण 23 साल पहले हुआ था. यहां पर आप हिंदू धर्म के सभी देवी-देवताओं के दर्शन कर सकते हैं.
मंगल महादेव बिड़ला कानन मंदिर - यह मंदिर दिल्ली-गुड़गांव NH-8 के पास है. यहां भगवान शंकर की 11 फीट ऊंची प्रतिमा है. इसके अलावा यहां अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं