विज्ञापन

New Year 2025: नए साल की शुरुआत में सबसे पहले दिखें ये चीजें, तो समझ लीजिए खुशियों भरा होगा नया साल

नए साल की शुरुआत बहुत बेहतर हो और पूरा साल अच्छा गुजरे. आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो साल की शुरुआत इन चीजों को देखकर करें.

New Year 2025: नए साल की शुरुआत में सबसे पहले दिखें ये चीजें, तो समझ लीजिए खुशियों भरा होगा नया साल
अगर आपको भी साल की शुरुआत में कुछ ऐसी चीजें दिखते हैं तो आपका साल भी खुशियों से भरपूर होगा.

New Year 2025: नए साल में प्रवेश करने से पहले हर कोई ये चाहता है कि उसका ये नया साल खुशियां लेकर आए. साल की शुरुआत भी अच्छी हो और जब साल गुजरना शुरू हो तब भी अच्छे पैगाम मिलते रहें. आपका नया साल (New Year) कैसा होगा, हर दिन और महीना (month) कैसे गुजरेगा ये जानने के लिए आप ज्योतिष (Astrology) का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा भी कुछ संकेत होते हैं जो ये जाहिर करते हैं कि आपके साल की शुरुआत कैसी होगी. और, फिर वो पूरा साल कैसा रहेगा. अगर आपको भी साल की शुरुआत में कुछ ऐसी चीजें दिखते हैं तो आपका साल भी खुशियों से भरपूर होगा. जान लीजिए कौन कौन सी हैं वो चीजें.

आज मनाई जाएगी पौष माह की कालाष्टमी, जानिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त 

इन आवाजों का सुनाई देना

आप नए साल की सुबह आंख खोलते हैं. और इसके साथ ही आपके कानों में शंख के बजने या फिर मंदिर की घंटी बजने की आवाज सुनाई दे जाए, तो  समझिए कि ये एक बहुत ही शुभ संकेत है. मंदिर में पूजन के समय बजाई जाने वाली इन वस्तुओं के अलावा किसी चिड़िया के चहकने की आवाज सुनाई देना भी शुभ माना जाता है.

खुशखबरी मिलने का संकेत

नए साल में आपको पहले ही दिन अपने घर पर किसी पक्षी का घोसला दिख जाए तो समझिए कि ये कोई खुशखबरी मिलने का संकेत है. कोई पक्षी घोसला बनाता दिखे तो ये भी खुशखबरी मिलने का ही संकेत होता है. उस घोसले को घर से हटाने की जगह उसे किसी ऐसी जगह रख दें जहां वो सेफ रहे.

ऐसे सपने देखना

खुली आंखों से ही नहीं. बंद आखों से कुछ देखना भी शुभ हो सकता है. हम बात कर रहे हैं सपनों की, जो आंखें बंद करके ही देखे जाते हैं. नए साल की पहली सुबह अगर आपको सपने में सोने, चांदी या धन के भंडार दिखें तो ये भी सुख समृद्धि का संकेत माना जा सकता है. ये इस बात का इशारा भी है कि आपको बहुत जल्द अपना लाइफ पार्टनर मिल जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

धार्मिक अनुष्ठान या पूजा होते हुए देखना

घर से निकलते समय अगर आपको मंदिर में पूजा-पाठ या किसी धार्मिक अनुष्ठान का दृश्य दिखे, तो यह शुभ संकेत है. यह दर्शाता है कि आपका कार्य बिना किसी बाधा के सफल होगा और आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी.

ये चीजें भी हैं शुभ

इसके अलावा अगर आपको सुबह सुबह सफेद फूल दिखे या हाथी आता दिख जाए तो इसे भी खुशहाली का संकेत ही मानें. माना जाता है कि कैसे लोगों पर पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com