नवरात्रि 2018
नई दिल्ली:
पग पग में फूल खिले
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना
Happy Durga Puja
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Durga Puja
जननी है वो
तो वो ही काली
सुनती सभी फरियाद
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली
Happy Durga Puja
Navratri 2018: मां दुर्गा का छठा रूप है माता कात्यायनी, जानिए कैसे करें कात्यायनी माता की पूजा
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
मां की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
Happy Durga Puja
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रि उत्सव का साल हो
Happy Durga Puja
Navratri 2018: आखिर क्यों 'शेर' पर सवार रहती हैं मां दुर्गा, जानिए कैसे जंगल का राजा बना शेरावाली का वाहन
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मेरा पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
Happy Durga Puja
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
Happy Durga Puja
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
Happy Durga Puja
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
मां के गीत गुनगुनाने की
Happy Durga Puja
सिर्फ वैष्णों देवी ही नहीं, मां दुर्गा के ये 7 मंदिर भी हैं बेहद प्रसिद्ध
Navratri 2018: मां दुर्गा के भक्त जोरों शोरों से हर साल दुर्गा माता की पूजा करते हैं. जगह-जगह पंडाल लग जाते हैं, मेले सज जाते हैं और बाज़ारों में रौनक हो जाती है. खासकर पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, ओडिशा और त्रिपुरा जैसे जगहों में दुर्गा पूजा बेहद ही धूमधाम से मनाई जाती है. इसी तरह बाकि शहरों में भी दुर्गा पूजा के दौरान मां के भक्त सज धजके मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में जाते हैं. वहीं, ज्यादातर भक्त एक-दूसरे को फोन के जरिए एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी इस दुर्गा पूजा अपने दोस्तों को इन मैसेजेस के जरिए शुभकामनाएं दें.
पग पग में फूल खिले
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना
Happy Durga Puja
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Durga Puja
जननी है वो
तो वो ही काली
सुनती सभी फरियाद
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली
Happy Durga Puja
Navratri 2018: मां दुर्गा का छठा रूप है माता कात्यायनी, जानिए कैसे करें कात्यायनी माता की पूजा
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
मां की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
Happy Durga Puja
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रि उत्सव का साल हो
Happy Durga Puja
Navratri 2018: आखिर क्यों 'शेर' पर सवार रहती हैं मां दुर्गा, जानिए कैसे जंगल का राजा बना शेरावाली का वाहन
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मेरा पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
Happy Durga Puja
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
Happy Durga Puja
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
Happy Durga Puja
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
मां के गीत गुनगुनाने की
Happy Durga Puja
सिर्फ वैष्णों देवी ही नहीं, मां दुर्गा के ये 7 मंदिर भी हैं बेहद प्रसिद्ध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं