Nag Panchami 2020: शिव भक्तों के लिए खास है ये दिन, इन मैसेज के साथ दें नाग पंचमी की शुभकामनाएं

Nag Panchami 2020: हिंदुओं में नाग पंचमी (Nag Panchami) की विशेष मान्यता है. नाग पंचमी का त्योहार हर साल श्रावण मास (Sawan) में मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 25 जुलाई 2020 को मनाया जा रहा है.

Nag Panchami 2020: शिव भक्तों के लिए खास है ये दिन, इन मैसेज के साथ दें नाग पंचमी की शुभकामनाएं

Nag Panchami 2020 Messages: नाग पंचमी पर इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं.

नई दिल्ली:

Nag Panchami 2020: हिंदुओं में नाग पंचमी (Nag Panchami) की विशेष मान्यता है. नाग पंचमी का त्योहार हर साल श्रावण मास (Sawan) में मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 25 जुलाई 2020 को मनाया जा रहा है. बता दें, माना जाता है कि सावन के मौसम में काफी वर्षा होती है और इस वजह से नाग जमीन से निकल कर बाहर आ जाते हैं. ऐसे में नाग पंचमी के मौके पर यदि उन्हें दूध पिलाया जाए तो वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. इस वजह से हर साल नाग पंचमी मनाई जाती है. हिंदुओं के लिए नाग पंचमी का विशेष महत्व है.

भोले नाथ के प्‍यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!!
Happy Nag Panchami

fg4glg1

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

13tssnp

सावन का आया भक्‍तों महीना है,
नाग पंचमी का त्‍योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

077l741g

गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!!!
Happy Nag Panchami

50negi5

नाग देवता करें आपकी रक्षा,
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात!!!

oviq6nhg

देवादिपति महादेव का हैं आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

il57ei08

महादेव नाम आधार है
जिसका वो तो किस्मत वाला है
जीवन भर वो निर्भय रहता है
जिसका महादेव रखवाला है

7nc56ir

महादेव के चरणों में रहमतों का झरना बहता है
पर बहता उसी पे है
जिसका मन महादेव महादेव रमता है
हर हर महादेव

q7525vr
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऊं नमः शिवाय
शब्द में सारा जग समाए
हर इच्छा पूरी कर जाएं
भोले बाबा वो कहलाएं
हर हर महादेव

7g07jne8