विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, बहु-स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था

अमरनाथ यात्रा के लिए इस वर्ष बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये जायेंगे. 28 जून से शुरू होने वाली यात्रा के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस को तैनात किया जायेगा.

28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, बहु-स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था
28 जून से इस साल शुरू होगी यात्रा.
नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा के लिए इस वर्ष बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये जायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस को तैनात किया जायेगा. केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लगभग 40 दिनों तक चलने वाली यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस दिन से शुरू होगा वार्षिक अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन

एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा के सुचारू रूप से संचालन के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे. 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उपग्रह के जरिये यात्रियों की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. सुरक्षा के लिए जैमरों और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. त्वरित प्रतिक्रिया दलों तथा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रियों के गुनाहगार लश्कर कमांडर अबू इस्माइल को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

बैठक में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य, सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर, अर्द्धसैनिक बलों, सेना और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com