Moon Transit 2025: ग्रहों की चाल का हमारी राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है. कहते हैं कि जब किसी ग्रह का किसी राशि में गोचर (rashi gochar) होता है, तो इससे सभी 12 राशि के जातकों पर कई प्रभाव पड़ते हैं. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव होता है. ऐसे में 23 जनवरी 2025 को चंद्र देव का वृश्चिक राशि (Scorpio) में गोचर हुआ है. जिसका मिला-जुला प्रभाव सभी 12 राशियों को देखने को मिलेगा. लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिस पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. कहते हैं कि चंद्रमा (Moon) एक ऐसा ग्रह है, जो सबसे जल्दी गोचर यानी कि राशि और नक्षत्र बदलते हैं. ये गोचर मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक पहलुओं पर गहरा असर डाल सकता है. ऐसे में चंद्र देव का किस समय वृश्चिक राशि में गोचर हुआ और उसका क्या प्रभाव आने वाले समय में पड़ेगा आइए जानते हैं.
महाकुंभ में अघोरी बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणी ने चौंका दिया भक्तों को, होने वाला है यह बड़ा बदलाव
चंद्रमा का वृश्चिक राशि में गोचर (Moon's transit in Scorpio)
हिंदू पंचांग के अनुसार, 23 जनवरी 2025 गुरुवार को देर रात 10:32 पर चंद्र देव का वृश्चिक राशि में गोचर हुआ है. वह पहले तुला राशि में मौजूद थे. 21 जनवरी 2025 को सुबह 10:03 पर चंद्र देव ने तुला राशि में गोचर किया था. इसके बाद अब वृश्चिक राशि में उनके गोचर से मेष, वृषभ और वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फल मिल सकते हैं.
इन राशियों को मिलेगा चंद्र गोचर का फायदा
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों को चंद्रमा के वृश्चिक राशि में गोचर का शुभ फल मिलने वाला है. कहा जा रहा है कि उनकी वित्तीय और पारिवारिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी, मन प्रसन्न रहेगा, कारोबारी को पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी और दुकानदार को धन वृद्धि के अवसर मिलेंगे. इतना ही नहीं परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, क्योंकि घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है यानी कि यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
मेष राशि के जातकों के साथ ही वृषभ राशि के जातकों के लिए भी चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव रहेगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, व्यापारियों को यात्राओं से लाभ होगा. जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, समाज में उनका मान सम्मान बढ़ेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने से उच्च पद मिलने की स्थिति भी है. कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि को मन का कारक ग्रह कहा जाता है. ऐसे में इस राशि में जब चंद्र का गोचर होगा तो कुंडली में आर्थिक स्थिति की प्रबल योग बनेंगे और पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को कर्ज से आ रही समस्या से छुटकारा मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के काम पूरे होंगे, घर वालों के साथ अच्छा समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. वहीं, जनवरी महीने के खत्म होने से पहले अविवाहित लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय
चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए सोमवार को शिवजी को कच्चा दूध चढ़ाएं. चावल और चीनी का दान करें, रोज 15-20 मिनट ध्यान करें और चंद्र बीज मंत्र 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः' का जाप करें. इस दौरान सफेद रंग पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह चंद्रमा की ऊर्जा को बनाए रखता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं