
May pradosh vrat 2025 : प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित पर्व है. इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से देवों के देव महादेव की कृपा भक्तों पर बरसती है. इस दिन भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है. यह व्रत करने से अखंड सौभाग्य की भी प्राप्ती होता है. आपको बता दें कि महीने में दो बार प्रदोष का उपवास रखा जाता है एक कृष्ण पक्ष दूसरा शुक्ल पक्ष. ऐसे में आइए जानते हैं मई महीने में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त...
ब्रज की चौरासी कोस परिक्रमा आख़िर क्या है, कैसे पड़ा ये नाम और कब से हुआ शुरु, जानिए यहां
मई महीने का पहला प्रदोष व्रत कब है? When is the first Pradosh fast of the month of May?
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 9 मई को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शुरु हो रही है और समापन 10 मई को शाम 5:29 मिनट पर होगा, लेकिन उदयातिथि पड़ने के कारण यह व्रत 9 मई को रखा जाएगा.
प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त 2025 - Pradosh Vrat Puja Muhurta 2025
9 मई को शिव जी की पूजा का मुहूर्त शाम 7:01 मिनट से लेकर 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा.
प्रदोष व्रत पारण मुहूर्त (Pradosh fasting time) - प्रदोष व्रत का पारण अगले दिन 10 मई को 5 बजकर 33 मिनट पर किया जाएगा.
मई महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 2025 - 2nd Pradosh Vrat of May Month 2025
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 24 मई को है. ऐसे में दूसरा प्रदोष व्रत 24 मई को रखा जाएगा. इसका शुभ मुहूर्त 7:20 मिनट पर शुरु होगा, जो अगले दिन 25 मई 2205 को दोपहर 3:51 मिनट पर समाप्त होगा.
शिव पूजन मुहूर्त (Shiv pujan time) - 24 मई को भगवान शिव की पूजा का मुहूर्त शाम 7:20 मिनट से रात 9:13 मिनट तक रहेगा.वहीं, पारण 25 मई को सुबह 5:26 मिनट के बाद किया जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं