विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

शिरडी साईं धाम हवाईअड्डा के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दी 100 करोड़ रुपए की मंजूरी

शिरडी साईं धाम हवाईअड्डा के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दी 100 करोड़ रुपए की मंजूरी
प्रतीकात्मक चित्र
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी साई बाबा मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हवाईअड्डा का काम शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शिरडी हवाईअड्डा के विकास कार्य के लिए 100 करोड़ रपये के कोष को आज मंजूरी दी।

यह हवाईअड्डा बन जाने के बाद श्रद्धालु मुंबई, दिल्ली अन्य प्रमुख हवाईअड्डों से सीधे यहां की टिकट बुकिंग करा सकेंगे। इसे अगले साल तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

रोजाना 15,000 श्रद्धालु आते हैं शिरडी

शिरडी महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले की राहटा तहसील के अंतर्गत आने वाला एक क़स्बा है। सरकार के अनुमान के मुताबिक यहां स्थापित प्रसिद्ध शिरडी साईं धाम पर रोजाना करीब 15,000 श्रद्धालु आते हैं। 

उल्लेखनीय है कि शिरडी हवाईअड्डा साईं धाम से 15 किलोमीटर दूर काकड़ी गांव में लगभग 400 हेक्टेयर क्षेत्रफल में निर्मित किया रहा है। इसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 264 करोड़ रूपए है। इसमें शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट 50 करोड़ रुपए का योगदान दे रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पितरों की तस्वीर मंदिर में रखते हैं आप, तो जान लीजिए प्रेमानंद महाराज के अनुसार कहां लगाएं
शिरडी साईं धाम हवाईअड्डा के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दी 100 करोड़ रुपए की मंजूरी
नाग पंचमी पर बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग, जानिए तिथि, योग और पूजा की विधि
Next Article
नाग पंचमी पर बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग, जानिए तिथि, योग और पूजा की विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com