विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2019

कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल

कुंभ 2019 (Kumbh 2019), जो श्रद्धालु सिर्फ कुछ ही दिन इस तीर्थराज (तीर्थों का राजा) में जाना चाहते हैं, वो यहां दी गई इस लिस्ट पर नज़र कर सकते हैं. 

कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल
कुंभ जाने का है प्लैन? तो यहां देखें सबसे बढ़िया 4 पैकेज
नई दिल्ली:

कुंभ 2019 (Kumbh 2019), 14 जनवरी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से शुरू होने वाले हैं. ये 4 मार्च को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) तक यानी 50 दिनों तक कुंभ चलने वाला है. जो श्रद्धालु कुंभ के सभी स्नानों और पूरे मेले का आनंद लेना चाहते हैं वो भारतीय रेलवे की प्रयागराज को जाने वाली ट्रेनों के समय को चेक कर सकते हैं. लेकिन जो श्रद्धालु सिर्फ कुछ ही दिन इस तीर्थराज (तीर्थों का राजा) में जाना चाहते हैं, वो यहां दी गई इस लिस्ट पर नज़र कर सकते हैं. 

कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां 

पैकेज नं. 1 प्रयागराज - वाराणसी - सारनाथ - प्रयागराज
2 दिन और 1 रात वाले इस पैकेज में वाराणसी, प्रयागराज और सारनाथ के प्रमुख मंदिर जैसे दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर घुमाया जाएगा. इसके साथ ही गंगा आरती का भव्य दृश्य भी दिखाया जाएगा. इसके साथ खाने और सोने की पूरी अरेंजमेंट होगी. इस पैकेज में राही पर्यटक बंगला, वाराणसी में ठहराया जाएगा. इसके साथ ही पूरा टूर AC गाड़ी में होगा. 4 लोगों के लिए ये पैकेज 10,710 रुपये (GST अलग से) का है.

Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्‍तर प्रदेश के किस शहर में होता है?

पैकेज नं. 2  प्रयागराज - चित्रकूट - खजुराहो - प्रयागराज
15,015 रुपये (GST अलग से) वाले इस पैकेज में 4 लोग सफर कर सकते हैं. इसमें चित्रकूट और खजुराहो के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. इसके साथ ही खाना और विश्राम के लिए पूरी व्यवस्था होगी. ये ट्रिप भी 2 दिन और 1 रात के लिए होगा.

Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?

पैकेज नं. 3  प्रयागराज - विंध्याचल- सीतामढ़ी - प्रयागराज
सिर्फ 1 दिन के लिए अगर प्रयागराज घूमना चाहते हैं तो ये पैकेज सबसे बढ़िया है. इसमें अष्टभुज देवी, कालिखोह और विंध्याचल जैसे दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. 3 से 4 व्यक्तियों वाले इस पैकेज के लिए आपको 2,914 (GST अलग से) चुकाने होंगे. 

Kumbh Mela Quiz 3: 'कुंभ' का शाब्‍द‍िक अर्थ क्‍या होता है?

पैकेज नं. 4  प्रयागराज - चित्रकूट - प्रयागराज
1 दिन के इस पैकेज की कीमत है 5,119 रुपये (GST अलग से). इसमें गुप्त गोदावरी, माता अनुसूया, स्फटिक शिला, राम दरबार कामता नाथ और हनुमान धारा जैसे प्रसिद्ध स्थानों पर घुमाया जाएगा. यह पैकेज भी 3 से 4 लोगों के लिए अवेलेबल है. 

पैकेज को बुक करने और ज्यादा जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की uptourism.gov.in साइट पर जाएं. 

कुंभ 2019 से जुड़ी और खबरें

कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां 

कुंभ मेले में भगवान को भांग के प्रसाद पर रोक नहीं

कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन

KUMBH VIDEO: इलाहाबाद कुंभ : महाशिवरात्रि पर महास्नान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com