Krishna Janmashtami (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन कृष्ण भक्त धूमधाम से अपने कान्हा जी का जन्मदिन मनाएंगे. मंदिरों के बाहर मेले लगेंगे, गलियों में श्रीकृष्ण की झांकिया लगेंगी. चारों तरफ कृष्ण भक्ति में लोग डूबे रहेंगे. वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मध्य रात्रि में कान्हा का जन्म होने के बाद रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती की जाएगी. वहीं, सभी मंदिरों में भी जन्म के दौरान फूलों से कान्हा जी का स्वागत किया जाएगा. उन्हें माखन मिश्री खिलाई जाएगी. इतने खास मौके पर लोग एक-दूसरे को मोबाइल के जरिए भी बधाई देंगे. आपके लिए भी यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप कृष्ण भक्त को जरूर भेजें.
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया
नन्द के घर आनन्द भयो
जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार
राधा की चाहत है कृष्णा
उसके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी कहती है
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा
जन्माष्टमी के इस अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
शुभ जन्मआष्टमी
संबंधित ख़बरें
जानिए जन्माष्टमी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
इस दिन करें जन्माष्टमी का व्रत
जन्माष्टमी के दिन कृष्ण को चढ़ाएं इस एक चीज का भोग
कृष्ण की ये बातें संवार देंगी आपकी जिंदगी
जब कृष्ण ने दुर्योधन से कहा - ‘बांधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं