विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2019

Happy Krishna Janmashtami 2019: हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती तुम्हें दुनिया सारी, जन्माष्टमी के सबसे पसंदीदा मैसेजेस

Krishna Janmashtami  (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन कृष्ण भक्त धूमधाम से अपने कान्हा जी का जन्मदिन मनाएंगे.

Happy Krishna Janmashtami 2019: हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती तुम्हें दुनिया सारी, जन्माष्टमी के सबसे पसंदीदा मैसेजेस
Krishna Janmashtami Messages (कृष्ण जन्माष्टमी)
नई दिल्ली:

Krishna Janmashtami  (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन कृष्ण भक्त धूमधाम से अपने कान्हा जी का जन्मदिन मनाएंगे. मंदिरों के बाहर मेले लगेंगे, गलियों में श्रीकृष्ण की झांकिया लगेंगी. चारों तरफ कृष्ण भक्ति में लोग डूबे रहेंगे. वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मध्य रात्रि में कान्हा का जन्म होने के बाद रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती की जाएगी. वहीं, सभी मंदिरों में भी जन्म के दौरान फूलों से कान्हा जी का स्वागत किया जाएगा. उन्हें माखन मिश्री खिलाई जाएगी. इतने खास मौके पर लोग एक-दूसरे को मोबाइल के जरिए भी बधाई देंगे. आपके लिए भी यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप कृष्ण भक्त को जरूर भेजें.

Krishna Janmashtami 2019: दो दिन है जन्‍माष्‍टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्‍व और श्रीकृष्‍ण जन्‍म कथा

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Janmashtami 2019: जन्‍माष्‍टमी के दिन कृष्‍ण को लगाएं इस एक चीज का भोग, नहीं पड़ेगी 56 भोग बनाने की जरूरत

ljf4jd98

इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्‍माष्‍टमी, जानिए किस दिन रखें व्रत


कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

7qbh081g


कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

vmrts0s8


माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

evegl5mo


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी

hjjgjsho


माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया

a64384oo


नन्द के घर आनन्द भयो
जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की

n0u4roo


गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया

te07so6o


कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार

ulvgan3


माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार

1hgv2k6


राधा की चाहत है कृष्णा
उसके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी कहती है
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा

4l4ufps


जन्माष्टमी के इस अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
शुभ जन्मआष्टमी 

bdbnlreg

संबंधित ख़बरें 
जानिए जन्‍माष्‍टमी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

इस दिन करें जन्‍माष्‍टमी का व्रत

जन्‍माष्‍टमी के दिन कृष्‍ण को चढ़ाएं इस एक चीज का भोग

कृष्‍ण की ये बातें संवार देंगी आपकी जिंदगी

जब कृष्ण ने दुर्योधन से कहा - ‘बांधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com