विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

चारधाम यात्रा: केदारनाथ मंदिर की समय-सारणी में दी गई ढील ताकि ज्‍यादा श्रद्धालु कर सकें दर्शन

चारधाम यात्रा: केदारनाथ मंदिर की समय-सारणी में दी गई ढील ताकि ज्‍यादा श्रद्धालु कर सकें दर्शन
फाइल फोटो
केदारनाथ यात्रा पर पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल बहुत ज्यादा संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इस कारण सोनप्रयाग और गौरीकुंड में तीर्थयात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

यह पुलिस और मंदिर प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है। इससे निपटने के लिए रणनीति यह बनाई गई है कि एक ही दिन में ज्यादा से ज्यादा तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर सकें।

दी गई समय सारणी में ढील...
इसी योजना के तहत अभी सुबह और शाम में तीर्थयात्रा का समय बढ़ा दिया गया है, ताकि यात्रा को व्यवस्थित किया जा सके।

साथ ही तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार भारी बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में दर्शन और पूजा की समय-सारणी में थोड़ी ढील दी है, ताकि अधिक से अधिक यात्री दर्शन कर उसी दिन गौरीकुंड लौट आएं।

रोजाना 7000+ तीर्थयात्री पहुंच रहे केदारनाथ
उल्लेखनीय है कि अभी रोज 7000 से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। पुलिस और एनडीआरएफ के सहयोग से यात्रियों को देर शाम भी गौरीकुंड पहुंचाया जा रहा है।

प्रशासन को इस प्रयास में काफी हद तक सफलता भी मिली है। अभी रोजाना 2000 यात्री केदारनाथ के दर्शन कर उसी दिन वापस गौरीकुंड लौट जा रहे हैं। इसी क्रम में सुबह भी तय समय से पहले ही तीर्थयात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी जा रही है। इससे उन्हें वापस लौटने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चारधाम यात्रा, केदारनाथ मंदिर, श्रद्धालु, दर्शन, Char Dham Yatra, Kedarnath Temple, Devotees, Darshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com