Karva Chauth Puja Thali: करवा चौथ की थाली में जरूर रखें ये सामग्रियां
नई दिल्ली:
Karva Chauth 2018 or Karva Chauth 2018: करवा चौथ शादीशुदा महिलाओं का महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन की सरगी, मेहंदी, 16 शृंगार, व्रत कथा और पूजा विधि आदि हर चीज़ को अपना महत्व होता है. महिलाएं करवा चौथ के दिन हाथों पर मेहंदी लगाकर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. (छलनी से पति से पहले चांद को देखा जाता है) और चांद निकलने के बाद अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न करती हैं. लेकिन इन सभी में करवा चौथ की पूजा थाली का बहुत महत्व होता है. घर की बड़ी महिलाएं नई-नवेली बहुओं को इस थाली में रखी जाने वाली सभी सामग्रियों के बारे में बताती हैं. लेकिन जो महिलाएं अपने बड़ों से दूर रहती हैं, उनके लिए इस थाली को सजाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा आपके साथ ना हो, इसीलिए करवा चौथ की पूजा थाली में रखी जाने वाली सभी सामग्रियों के बारे में यहां बताया जा रहा है.
Karva Chuth 2018 Moon Timing: इस शहर में दिखेगा सबसे पहले चांद, पढ़ें आपके शहर में कितने बजे होगा दीदार
करवा चौथ पूजा थाली की सामग्रियां (karva Chauth Puja Thali)
1. मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन
2. पानी का तांबा या स्टील का लोटा
3. गंगाजल
4. दीपक
5. रूई
6. अगरबत्ती
7. रोली और अक्षत (साबुत चावल)
8. चंदन और कुमकुम
9. फूल
10. कच्चा दूध, दही रऔ देसी घी
11. शहद और चीनी
12. मिठाई
13. सोलह शृंगार के सामान - मेहंदी, महावर, सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी और बिछुआ
14. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
15. लकड़ी का आसन
16. छलनी
17. आठ पूरियों की अठावरी और हलवा
18. दक्षिणा
करवा चौथ की पूजा विधि (Karva Chauth puja Vidhi)
1. अपने घर की दीवार पर गेरू से फलक बनाएं और भीगे हुए चावलों का पेस्ट तैयार करें. चावल के इस घोल से फलक पर करवा का चित्र बनाएं. आप चाहें तो बाज़ार से रेडीमेड वर भी ला सकते हैं.
2. आठ पूरियों की अठावरी के साथ मीठे में हलवा या खीर तैयार करें.
3. पीली मिट्टी से माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं. पीली मिट्टी ना हो तो गोबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्रतिमा को लकड़ी के आसन पर बिठाएं. अब इस प्रतिमा को मेहंदी, महावर, सिदूंर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी और विछुआ अर्पित करें.
4. प्रतिमा के सामने अब जल से भरा हुआ लोटा रखें. करवे में गेहूं और उसके ऊपर ढक्कन पर बूरा या चीनी भरें.
5. रोली से करवा पर स्वास्तिक बनाकर माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करें.
6. पूजा के दौरान पति की लंबी आयु के लिए मंत्र का उच्चारण करें - ''ऊॅ नम: शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे॥''
7. करवा पर 13 बिंदी रखें. गेंहू या चावल के 13 दाने हाथ में लेकर करवा चौथ की कथा सुनें.
8. कथा सुनने के बाद करवे पर हाथ घुमाएं और बड़ों का आर्शीवाद लेकर उन्हें करवा दें. पानी का लोटा और 13 दानें ध्यान से अलग रख दें.
9. अब चांद निकलने के बाद छलनी से चांद और अपने पति को देखें, फिर चांद को अर्घ्य दें.
10. अर्घ्य देते हुए पति की लंबी उम्र की कामना करें, पति का आशीर्वाद लें और उनके हाथों से जल पीएं.
करवा चौथ से जुड़ी बाकी खबरें
Karva Chuth 2018 Moon Timing: इस शहर में दिखेगा सबसे पहले चांद, पढ़ें आपके शहर में कितने बजे होगा दीदार
Mehndi Design Video: करवा चौथ के लिए सबसे खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन, वीडियो देख चुटकियों में बनाएं यूं
करवा चौथ के दिन पानी पीना चाहिए या नहीं?
Karva Chauth 2018 (Karwa Chauth): 27 अक्टूबर को है करवा चौथ, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि, सरगी, व्रत कथा और महत्व
करवा चौथ 2018: इस साल महिलाएं नहीं कर पाएंगी Karva Chauth व्रत का उद्यापन, वजह है ये
Karwa Chauth के लिए सबसे खास मेहंदी डिज़ाइन्स, साथ ही जानिए इसे रचाने के टिप्स भी
Karwa Chauth Special: करवाचौथ पर पत्नी को देना है Gift, तो ये हैं सबसे बढ़िया Offers
करवाचौथ के लिए कम्प्लीट मेकअप Tricks, इन्हें फॉलो कर आपका चेहरा भी हो जाएगा चांद-सा रोशन
करवा चौथ के दिन महिलाएं छलनी से क्यों देखती हैं चांद और पति का चेहरा, जानिए यहां
करवा चौथ पर इन 16 श्रृंगार से सजती हैं महिलाएं, यहां जानिए इनके नाम और महत्व
Karva Chauth 2018: पति-पत्नी के प्यार में चार चांद लगा देंगे करवा चौथ के ये मैसेजेस, आज ही Facebook और WhatsApp पर करें शेयर
Karva Chuth 2018 Moon Timing: इस शहर में दिखेगा सबसे पहले चांद, पढ़ें आपके शहर में कितने बजे होगा दीदार
करवा चौथ पूजा थाली की सामग्रियां (karva Chauth Puja Thali)
1. मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन
2. पानी का तांबा या स्टील का लोटा
3. गंगाजल
4. दीपक
5. रूई
6. अगरबत्ती
7. रोली और अक्षत (साबुत चावल)
8. चंदन और कुमकुम
9. फूल
10. कच्चा दूध, दही रऔ देसी घी
11. शहद और चीनी
12. मिठाई
13. सोलह शृंगार के सामान - मेहंदी, महावर, सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी और बिछुआ
14. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
15. लकड़ी का आसन
16. छलनी
17. आठ पूरियों की अठावरी और हलवा
18. दक्षिणा
करवा चौथ की पूजा विधि (Karva Chauth puja Vidhi)
1. अपने घर की दीवार पर गेरू से फलक बनाएं और भीगे हुए चावलों का पेस्ट तैयार करें. चावल के इस घोल से फलक पर करवा का चित्र बनाएं. आप चाहें तो बाज़ार से रेडीमेड वर भी ला सकते हैं.
2. आठ पूरियों की अठावरी के साथ मीठे में हलवा या खीर तैयार करें.
3. पीली मिट्टी से माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं. पीली मिट्टी ना हो तो गोबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्रतिमा को लकड़ी के आसन पर बिठाएं. अब इस प्रतिमा को मेहंदी, महावर, सिदूंर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी और विछुआ अर्पित करें.
4. प्रतिमा के सामने अब जल से भरा हुआ लोटा रखें. करवे में गेहूं और उसके ऊपर ढक्कन पर बूरा या चीनी भरें.
5. रोली से करवा पर स्वास्तिक बनाकर माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करें.
6. पूजा के दौरान पति की लंबी आयु के लिए मंत्र का उच्चारण करें - ''ऊॅ नम: शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे॥''
7. करवा पर 13 बिंदी रखें. गेंहू या चावल के 13 दाने हाथ में लेकर करवा चौथ की कथा सुनें.
8. कथा सुनने के बाद करवे पर हाथ घुमाएं और बड़ों का आर्शीवाद लेकर उन्हें करवा दें. पानी का लोटा और 13 दानें ध्यान से अलग रख दें.
9. अब चांद निकलने के बाद छलनी से चांद और अपने पति को देखें, फिर चांद को अर्घ्य दें.
10. अर्घ्य देते हुए पति की लंबी उम्र की कामना करें, पति का आशीर्वाद लें और उनके हाथों से जल पीएं.
करवा चौथ से जुड़ी बाकी खबरें
Karva Chuth 2018 Moon Timing: इस शहर में दिखेगा सबसे पहले चांद, पढ़ें आपके शहर में कितने बजे होगा दीदार
Mehndi Design Video: करवा चौथ के लिए सबसे खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन, वीडियो देख चुटकियों में बनाएं यूं
करवा चौथ के दिन पानी पीना चाहिए या नहीं?
Karva Chauth 2018 (Karwa Chauth): 27 अक्टूबर को है करवा चौथ, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि, सरगी, व्रत कथा और महत्व
करवा चौथ 2018: इस साल महिलाएं नहीं कर पाएंगी Karva Chauth व्रत का उद्यापन, वजह है ये
Karwa Chauth के लिए सबसे खास मेहंदी डिज़ाइन्स, साथ ही जानिए इसे रचाने के टिप्स भी
Karwa Chauth Special: करवाचौथ पर पत्नी को देना है Gift, तो ये हैं सबसे बढ़िया Offers
करवाचौथ के लिए कम्प्लीट मेकअप Tricks, इन्हें फॉलो कर आपका चेहरा भी हो जाएगा चांद-सा रोशन
करवा चौथ के दिन महिलाएं छलनी से क्यों देखती हैं चांद और पति का चेहरा, जानिए यहां
करवा चौथ पर इन 16 श्रृंगार से सजती हैं महिलाएं, यहां जानिए इनके नाम और महत्व
Karva Chauth 2018: पति-पत्नी के प्यार में चार चांद लगा देंगे करवा चौथ के ये मैसेजेस, आज ही Facebook और WhatsApp पर करें शेयर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं