Kamika Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत किया जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित होता है. ऐसे में सावन के इस पवित्र महीने में एकादशी की कब मनाई जाएगी और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किस प्रकार करनी चाहिए यह पता होना जरूरी है. यहां जानिए श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के दौरान आपको उन्हें कौन से पुष्प अर्पित करने चाहिए ताकि वे अति प्रसन्न हो जाएं और आपके सारे दुख-दर्द दूर करके खुशहाल रहने का आशीर्वाद दें.
कब है हरतालिका तीज, जानिए अखंड सौभाग्य के लिए रखे जाने वाले इस व्रत की तिथि, महत्व और पूजा विधि
कामिका एकादशी की पूजा | Kamika Ekadashi Puja
सावन महीने की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 जुलाई को शाम 4:44 पर हो जाएगी और इसका समापन 31 जुलाई को दोपहर 3:55 पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 31 जुलाई को एकादशी मनाई जाएगी. इस एकादशी तिथि को कामिका एकादशी कहा जाता है, जो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अति प्रिय होती है. कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के साथ ही अगर उन्हें कुछ विशेष पुष्प (Flowers) अर्पित किए जाएं तो इससे सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
भगवान विष्णु को अर्पित करें ये फूलअगर आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से कोई मनोकामना मांगना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो तो आप श्री हरि को कमल के फूल (Lotus Flower) जरूर अर्पित करें. ऐसा कहते हैं कि उन्हें कमल का फूल बहुत पसंद होता है.
- अगर आप श्री हरि को एकादशी पर प्रसन्न करना चाहते हैं और सुख-शांति घर में चाहते हैं तो भगवान विष्णु को गेंदे के फूल अर्पित करें. गेंदे के फूल पूजा में इस्तेमाल करना बहुत शुभ माना जाता है और इससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न हो जाते हैं.
- अगर आपके दांपत्य जीवन में अनबन चल रही है तो कामिका एकादशी के दिन पूजा करने के दौरान आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को कदंब फूल अर्पित करें. कहते हैं कि इससे इंसान को यमलोक के कष्टों से छुटकारा मिलता है और दांपत्य जीवन भी सुखी बीतता है.
- अगर आप अपने किसी काम को पूरा करने के लिए भगवान विष्णु के सामने अर्जी लगाना चाहते हैं तो उन्हें लाल गुलाब का फूल भी चढ़ा सकते हैं. कहते हैं कि गुलाब का फूल अर्पित करने से इंसान के बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं और धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
- भगवान विष्णु को शंखपुष्पी फूल भी बहुत पसंद होते हैं. कहते हैं कि कामिका एकादशी के शुभ अवसर पर अगर उन्हें शंखपुष्पी फूल अर्पित किए जाएं तो जीवन की सभी बाधाओं का अंत होता है और घर में बरकत भी बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान | MonsoonNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं