विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2018: जानें कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, कहां से निकलेगी यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा 8 जून से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगी. आवेदकों को 1 जनवरी 2018 तक कम से कम 18 वर्ष का और अधिक से अधिक 70 वर्ष का होना चाहिए.

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2018: जानें कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, कहां से निकलेगी यात्रा
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने इस साल होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने की घोषणा कर दी है. इस वर्ष यह यात्रा दो पारंपरिक मार्गों सिक्किम के नाथू ला दर्रा और उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से की जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब चीन ने कहा है कि वह यात्रा के लिए नाथू ला र्दे का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा. पिछले साल डोकलाम विवाद की वजह से इस मार्ग को ब्लॉक कर दिया गया था.

भगवान शिव शरीर पर क्यों लगाते हैं भस्म?

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरु होगी और 23 मार्च को समाप्त होगी."

भगवान श‍िव को आखिर क्‍यों कहा जाता है नीलकंठ?

बयान के अनुसार, "इस वर्ष यह यात्रा 8 जून से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगी. आवेदकों को 1 जनवरी 2018 तक कम से कम 18 वर्ष का और अधिक से अधिक 70 वर्ष का होना चाहिए."

सोमवार को ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, मनोकामनाओं की होगी पूर्ति

इस महीने की शुरुआत में विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने लोकसभा को सूचित किया था कि चीन की सरकार ने वर्ष 2017 में नाथू ला मार्ग पर सुरक्षित और सुचारु यात्रा के लिए स्थिति अच्छी नहीं होने का हवाला दिया था जिसके बाद इस मार्ग से यात्रा बहाल नहीं किया जा सका. 

सिंह ने कहा, "विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पिछले वर्ष दिसंबर में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से इस बाबत चर्चा की थी, जिसके बाद चीन ने इस मार्ग पर यात्रा बहाल करने की अनुमति दी थी."

INPUT - IANS

देखें वीडियो - कैलाश मानसरोवर यात्रियों को मिलेगा एक लाख का अनुदान- योगी आदित्यनाथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com