विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

Janmashtami 2023 Date: कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को होगी या 7 सितंबर, इसे लेकर है असमंजस की स्थिति तो चलिए दूर करते हैं आपकी परेशानी

Krishna Janmashtami 2023 Date : इस वर्ष जन्माष्टमी की तिथि को लेकर बहुत से लोग दुविधा में हैं. भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस वर्ष यह तिथि 6 और 7 सितंबर दोनों दिन है.

Janmashtami 2023 Date: कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को होगी या 7 सितंबर, इसे लेकर है असमंजस की स्थिति तो चलिए दूर करते हैं आपकी परेशानी
2023 Krishna Janmashtami Date : जन्माष्टमी की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन हैं, यहां है जवाब.

Janmashtami 2023:  श्री कृष्ण जन्मोत्सव (janmashtami 2023 festival) के रूप में पूरे देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है. लोग जन्माष्टमी 2023 को लेकर कई तरह की तैयारियां करते हैं और पूरे विधि-विधान (janmashtami puja vidhi) से भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं. इस साल भी जन्माष्टमी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर बुधवार को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शुरु होकर 7 सितंबर गुरुवार को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी. इसके कारण बहुत से लोगों के मन में जन्माष्टमी की तिथि को लेकर दुविधा है. इंस्टाग्राम पर janvi singh ने इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए वीडियो शेयर किया है. आइए जानते हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी…

कब से मनाई जा सकती है जन्माष्टमी

इस वर्ष भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर बुधवार को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शुरु होकर 7 सितंबर गुरुवार को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी. श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और रोहिणी नक्षत्र  6 सितंबर बुधवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 7 सितंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे तक है. तिथि के अनुसार पूजा का सबसे सही समय 6 सितंबर को रात 12 बजकर 13 मिनट से 1 बजे तक है. ये 46 मिनट पूजा के लिए सबसे शुभ समय है.

n8qgr9q

कब रखा जाएगा व्रत

ज्योतिषों के अनुसार जन्माष्टमी 2023 का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा. इस वर्ष जन्माष्टमी पर दुलर्भ संयोग बन रहा है. इस बार जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र रहने वाला है. मान्यता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी रात में ही मनाई जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Janmashtami 2023, Janmashtami 2023 Date, जन्माष्टमी 2023, Faith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com