विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2022

Jitiya Vrat 2022 Date Live:जितिया व्रत 17 या 18 को? सही डेट, शुभ मुहूर्त, पारण समय, समेत पूरी डिटेल जानें

Vrat 2022 : संतान की खुशहाली के लिए रखा जाने वाला निर्जला व्रत जितिया इस बार कब रखा जाएगा इसके बारे में लेख में बताया गया है.

Jitiya Vrat 2022 Date Live:जितिया व्रत 17 या 18 को? सही डेट, शुभ मुहूर्त, पारण समय, समेत पूरी डिटेल जानें
Panchang : हिंदू पंचांग के अनुसार, जीवितपुत्रिका व्रत आश्विन मास की अष्टमी तिथि को रखा जाता है.

Jitiya vrat 2022 : जीतिया का व्रत इस बार कब रखा जाएगा इसको लेकर लोग असमंजस में हैं. कोई इसे 17 तारीख को रखने के लिए कह रहा है तो कोई 18 को. जिसके कारण कंफ्यूजन लोगों में बढ़ गई है. आपको बता दें कि संतान प्राप्ति के लिए और उनके जीवन में खुशहाली के लिए यह उपवास रखते हैं. यह व्रत विवाहित महिलाएं करती हैं. ऐसे में इस महत्पूर्ण व्रत की सही तिथि (right date of jitiya vrat) क्या है इसके बारे में जान लेना बेहतर होगा ताकि शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ किया जा सके. 

जीतिया व्रत तिथि 2022 | Jitiya Vrat Date 2022

- हिंदू पंचांग (panchang) के अनुसार, जीवितपुत्रिका (jivitputrika) व्रत आश्विन मास (ashwin mash) की अष्टमी तिथि (ashtami tithi) को रखा जाता है. इस साल आश्विन कृष्ण अष्टमी 17 सितंबर, को दोपहर 2.14 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 18 सितंबर को शाम 4 बजकर 32 मिनट तक है. ऐसे में जीवितपुत्रिका का व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा. जबकि व्रत का पारण 19 सितंबर को किया जाएगा. 

- जीवितपुत्रिका व्रत का पारण 19 सितंबर, 2022 को किया जाएगा. इस दिन पारण के लिए शुभ समय सुबह 6 बजकर 8 मिनट से लेकर 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. 

- इस दिन महिलाएं घर परिवार और संतान के जीवन में खुशहाली बनी रहे इसके लिए 24 घंटे भूखी प्यासी रहती हैं. फिर दूसरे दिन उपवास खोलती हैं. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक है.

- व्रत पारण के बाद जितिया को महिलाएं गले में पहनती हैं. बता दें कि जितिया लाल रंग का धागा होता है. वहीं, जितिया का लॉकेट भी धारण किया जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्‍पॉट, मुस्‍कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज

/p>

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com