विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2020

Coronavirus: कोरोनावायरस के चलते मंदिर में शिवलिंग को पहनाया गया मास्क, पुजारी ने कहा...

कई जगह लोग खुद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शिवलिंग पर भी मास्क लगा हुआ नजर आ रहा है. 

Coronavirus: कोरोनावायरस के चलते मंदिर में शिवलिंग को पहनाया गया मास्क, पुजारी ने कहा...
मंदिर में शिवलिंग को पहनाया गया मास्क.
वाराणसी:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लोगों को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों को हर तरह से जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. वहीं कई जगह लोग खुद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शिवलिंग पर भी मास्क लगा हुआ नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: Coronavirus से बचाव और बच्चों को जागरूक करने के लिए इस स्कूल की अनूठी पहल, बनाई ''करो ना'' लिस्ट

दरअसल, वाराणसी (Varanasi) के एक मंदिर में पुजारी ने शिवलिंग पर मास्क लगाया है. इस बारे में बात करते हुए पंडित जी ने कहा, ''कोरोनावायरस देशभर में फैल रहा है. इस वजह से हमने शिवलिंग पर मास्क लगाया है. हमने ये मास्क लोगों को जागरूक करने के लिए पहनाया है''. उन्होंने कहा, ''जिस तरह से हम देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को कपड़े पहनाते हैं, ठंड होने पर गर्म कपड़े और गर्मी होने पर पंखा या एसी का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से हमने मास्क भी लगाया है''. 

इसके साथ ही पंडित जी ने लोगों से प्रतिमाओं को छूने से मना किया है, ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके. 

उन्होंने कहा, ''हम लोगों से निवेदन करते हैं कि वो किसी भी भगवान की प्रतिमा को हाथ न लगाएं क्योंकि उससे वायरल फैलता है. अगर लोग प्रतिमाओं को छूएंगे तो वायरस फैलेगा और अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेगा''. 

इस मंदिर में पंडित और भक्त सभी चेहरों पर मास्क लगा कर पूजा करते हुए नजर आए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com