
Mohini Ekadashi 2025 : हिन्दू धर्म के मानने वालों के लिए एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. यह व्रत महीने में दो बार आता है यानी 1 साल में 24 एकादशी व्रत रखा जाता है. वहीं, अगर अधिकमास होता है तो 26 एकादशी पड़ती है. आपको बता दें कि एकादशी का व्रत रखने से पापों का नाश होता है, मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाले सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. आप 8 मई को पड़ने वाली मोहिनी एकादशी के दिन विधिवत रूप से तुलसी की पूजा करते हैं, तो इससे आपको धन-समृद्धि का आशीर्वाद मिल सकता है.
इस साल कब से शुरू होगा बड़ा मंगल? जानें इसका महत्व, पूजा विधि और तिथि
मोहिनी एकादशी पर कैसे करें तुलसी की पूजा- How to worship Tulsi on Mohini Ekadashi
- इस दिन जल्दी उठकर स्नान करें.
- फिर साफ वस्त्र धारण करिए.
- इसके बाद भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद तुलसी पूजा करिए.
- सबसे पहले आप तुलसी के पास दीपक जलाएं और तुलसी माता को लाल चुनरी अर्पित करिए.
- इससे विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इन बातों का रखें ख्याल
आप इस दिन तुलसी के पौधे में जल जरूर अर्पित करिए. हालांकि धार्मिक मान्यता है कि तुलसी में जल अर्पित करने से व्रत खंडित हो सकता है क्योंकि तुलसी देवी निर्जला व्रत रखती हैं.
मोहिनी एकादशी पारण का समय 2025 - Mohini Ekadashi Parana Time 2025
मोहिनी एकादशी व्रत के पारण का समय 09 मई, 2025 को रखा जाएगा. पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 5:34 मिनट से सुबह 8:16 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत खोल सकते हैं.
साल की सभी एकादशी का नाम - Name of all Ekadashi of the year
- उत्पन्ना एकादशी
- मोक्षदा एकादशी
- सफला एकादशी
- पौष पुत्रदा एकादशी
- षटतिला एकादशी
- जया एकादशी
- विजया एकादशी
- आमलकी एकादशी
- पापमोचिनी एकादशी
- कामदा एकादशी
- वरूथिनी एकादशी
- मोहिनी एकादशी
- अपरा एकादशी
- निर्जला एकादशी
- योगिनी एकादशी
- देवशयनी एकादशी
- कामिका एकादशी
- श्रावण पुत्रदा एकादशी
- अजा एकादशी
- परिवर्तिनी एकादशी
- इंदिरा एकादशी
- पापांकुशा एकादशी
- रमा एकादशी
- प्रबोधिनी एकादशी (देव उठनी)
तुलसी मंत्र
"देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी। धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।। लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।"
"वरिन्दायै तुलसी देव्यै। सत्यवती नमो नमः।"
"ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात्॥"
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)